नहटौर। शुक्रवार से शुरू हुए संचारी रोग नियंत्रण अभियान में लगे कर्मचारियों को प्रभारी चिकित्साधिकारी नहटौर डा.आशीष आर्य ने झण्डी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद प्रत्येक गांव एंव मौहल्लों में कर्मचारियों ने अभियान के प्रति जागरूक करते हुए नागरिकों को शपथ दिलाई।
मालूम हो की संचारी रोगों की रोकथाम के लिए 1 जुलाई से 31 जुलाई तक हर रविवार मच्छर पर वार के तहत घर-घर अभियान चलाया जाएगा। अभियान में स्वास्थकर्मी, आशा एंव आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को संचारी रोग की रोकथाम के लिए जागरूक करेंगे। इसी के तहत शुक्रवार सुबह अभियान की शुरुआत करते हुए प्रभारी चिकित्साधिकारी नहटौर डा.आशीष आर्य ने प्राथमिक स्वास्थ केंद्र से अभियान में लगे कर्मचारियों को झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर आई.ओ रविकांत, बीपीएम अमित कुमार, बीसीपीएम राजेश कुमार, बीएचडब्लू आशीष कुमार, चीफ फार्मासिस्ट डा. शुजाउद्दीन, दीपक कुमार, अकील अहमद, गौरव पण्डित, शुभम आदि मौजूद थे। अभियान के पहले दिन ऐनम, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने स्कूल, वेलनेस सेंटर, स्वास्थ उपकेन्द्र आदि स्थानों पर लोगों को एकत्र कर उन्हें संचारी रोग की रोकथाम के लिए जागरूक करने के साथ शपथ दिलाई। क्षेत्र के गांव निजापुर के प्राइमरी स्कुल में ऐनम अंजलिका, सीएचओ अलका, आशा कार्यकर्ता शारदा, उषा, मन्जू आदि ने लोगों को हाथ सही प्रकार से धोना, अपने आसपास विशेष सफाई रखते हुए पानी जमा न होने देना आदि के सम्बन्ध में जागरूक किया।
संचारी रोग नियंत्रण अभियान में लगे कर्मचारियों को डा.आशीष आर्य ने झण्डी दिखाकर रवाना किया
