Saturday, March 25, 2023

श्री कृष्ण गीता गौरी सेवा संस्थान ने गौ सेवक जसवीर सिंह को किया सम्मानित

Must read

भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के शहादत दिवस पर निकाला कैंडल मार्च

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर  बिनौली: जिवाना गुलियान में शहीद दिवस पर नीरज सोलंकी व गांव के समस्त नौजवान साथियों ने कैंडल मार्च निकाला तथा सदैव...

चंदायन मंदिर में एसपी ने की पूजा अर्चना

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर  बिनौली: चंदायन गांव के प्राचीन सिद्धपीठ दुर्गा मंदिर परिसर में चल रहे नौ दिवसीय मेले का जायजा लेने एसपी अर्पित विजयवर्गीय...

द्वितीय दिन माँ आद्यशक्ति श्री चंडी जी की निकली पालकी यात्रा, हुई पुष्प वर्षा

हापुड़। नवरात्र के द्वितीय दिन माँ आद्यशक्ति श्री चंडी जी की पालकी यात्रा श्री चंडी धाम से प्रारंभ होकर इंद्रलोक कालोनी, टैगोर शिक्षा सदन...

भगत सिंह के विचार व्यक्तित्व से प्रेरणा ले युवा: बलजीत सिंह आर्य

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बागपत: गुरुवार को गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल जीवाना में शहीद दिवस के उपलक्ष में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि सभा में...

हापुड़। सामाजिक संस्था श्री कृष्ण गीता गौरी सेवा संस्थान द्वारा गौ भक्त और क्षेत्र के जाने माने समाज सेवी पूर्व बार अध्यक्ष जसवीर सिंह उर्फ सोनू राणा को गाय माता के समपर्ण को लेकर गाजियाबाद के आयोजित समारोह में श्री कृष्ण गीता गौरी सेवा संस्थान के हेड प्रदीप अग्रवाल द्वारा गौ माता की प्रतिमा भेट कर सम्मानित किया। इस दौरान उनके साथ एडो विनोद शिशौदिया व संजीव वशिष्ठ भी मौजूद रहे।
प्रदीप अग्रवाल ने बताया की युवाओं की सामाजिक चेतना मजबूत करने व ग्रामों में फैली आपसी कलह को पूरी तरह समाप्त करने आपसी सौहार्द बढ़ाने,पर्यावरण सरंक्षित रखने,तालाबों का अस्तित्व बचाने एवं मन्दिरों पर पुनः लोगों की आमद सुनिश्चित करने के लिये हमारी संस्था रात दिन कार्य कर रही है । जिसके सार्थक परिणाम भी सामने आ रहे है ।
पूर्व बार अध्यक्ष व श्री कृष्ण गीता गौरी सेवा सस्थान के वरिष्ठ सदस्य जसवीर सिंह उर्फ सोनू राणा ने बताया कि इस दिन नवनीत महाराज व प्रदीप अग्रवाल के सानिध्य में आकर उन्होंने ताउम्र गौ माता की सेवा का संकल्प लिया है। गौ माता के स्पर्श मात्र से ही व्यक्ति सभी संकटो से मुक्त हो जाता है। यही नहीं गौ माता के दर्शन मात्र से ही हर रोग समाप्त हो सकता है। इसलिये हर व्यक्ति को गौ सेवा करनी चाहिये व हर सनातनी को अपने घर में गौ ग्रास निकालने की परम्परा का निर्वाहन करना होगा। जिससे सड़कों पर घूम रही गौ माता को आश्रय प्राप्त हो व उनके चारे की पूर्ति हो सके ।
विनोद शिशौदिया ने बताया की हम सभी को आगे आकर गौ माता की रक्षा का संकल्प लेना होगा। जिससे गौ माता का विनाश रोका जा सके और हमारी सनातनी परम्परा मजबूत हो। इस मौके पर संस्था से जुड़े लोग ग्रामीणों में जाग्रती उतपन्न कर सामाजिक सद्भाव मजबूत करने की दिशा में कार्य कर रहे है। यह संस्था गांव-गांव तालाबों का जीर्णदार,पौधरोपण सहित गोशालाओं को गोद लेकर उनका कायाकल्प करती है।

Latest News