Saturday, March 25, 2023

शेल ने शुरू की यूज़्ड ऑयल मैनेजमेंट सर्विस

Must read

भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के शहादत दिवस पर निकाला कैंडल मार्च

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर  बिनौली: जिवाना गुलियान में शहीद दिवस पर नीरज सोलंकी व गांव के समस्त नौजवान साथियों ने कैंडल मार्च निकाला तथा सदैव...

चंदायन मंदिर में एसपी ने की पूजा अर्चना

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर  बिनौली: चंदायन गांव के प्राचीन सिद्धपीठ दुर्गा मंदिर परिसर में चल रहे नौ दिवसीय मेले का जायजा लेने एसपी अर्पित विजयवर्गीय...

द्वितीय दिन माँ आद्यशक्ति श्री चंडी जी की निकली पालकी यात्रा, हुई पुष्प वर्षा

हापुड़। नवरात्र के द्वितीय दिन माँ आद्यशक्ति श्री चंडी जी की पालकी यात्रा श्री चंडी धाम से प्रारंभ होकर इंद्रलोक कालोनी, टैगोर शिक्षा सदन...

भगत सिंह के विचार व्यक्तित्व से प्रेरणा ले युवा: बलजीत सिंह आर्य

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बागपत: गुरुवार को गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल जीवाना में शहीद दिवस के उपलक्ष में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि सभा में...

मेरठ : शेल ने यूज़्ड ऑयल मैनेजमेंट सर्विस की शुरुआत की यह भारत में इस्तेमाल किए जा चुके तेल के निपटाने की प्रणाली को व्यवस्थित बनाने और रि-रिफाइनिंग की दर को बढ़ाने का एक नया प्रयास है ताकि कचरे को कम करते हुए चक्रीय अर्थव्यवस्था यानी सर्कुलर इकोनॉमी के लक्ष्यों को हासिल किया जा सके यह प्रयास 2050 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन के लक्ष्य को हासिल करने की शेल की प्रतिबद्धता के अंतर्गत शुरू किया गया है। इस प्रयास के अंतर्गत शेल ने पूरे देश से इस्तेमाल किया जा चुका तेल जुटाने और उसे फिर से रिफाइन करने के लिए इस्तेमाल किए जा चुके तेल को रि-रिफाइन करने वाली कंपनियों से समझौते किए हैं।
इस मौके पर मानसी त्रिपाठी, वाइस प्रेसिडेंट, शेल लुब्रिकेंट्स एशिया पैसिफिक ने कहा हम भारत में उद्योग के पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभाव के साथ-साथ कचरे को कम करने की प्रक्रिया को किस तरह आगे बढ़ा रहे हैं, इसका नया प्रमाण इस्तेमाल किए जा चुके तेल के मैनेजमेंट की सेवा है हमारा लक्ष्य लुब्रिकेंट्स में सर्कुलर इकोनॉमी को स्थापित करने में अहम भूमिका निभाने और इस सेवा के लिए वृद्धि की संभावनाएं तलाशना है, ताकि कचरे को कम किया जा सके और इस तरह कुल उत्सर्जन को कम करने में मदद मिल सके। हम अपने उत्पादों और सेवाओं के माध्यम से ग्राहकों को उनका उत्सर्जन कम करने में मदद करने के अवसर तलाशते रहेंगे।
सुश्री देबांजलि सेनगुप्ता, कंट्री हेड, शेल लुब्रिकेंट्स इंडिया ने कहा, सॉल्यूशन आधारित ग्राहक केंद्रित संगठन होना हमारे कारोबारी मॉडल का मुख्य उद्देश्य है। यह प्रयास उन्हीं मूल्यों को दोहराता है और इससे हमें अपने ग्राहकों को लुब्रिकेंट्स से आगे बढ़कर व्यापक सेवाएं उपलब्ध कराकर उन्हें सहायता देने में मदद मिलेगी। यह तथ्य और भी महत्वपूर्ण है कि अब हमारे पास सर्कुलर इकोनॉमी की ओर बढ़ने की दिशा में पहला कदम बढ़ाने का
शेल की योजना आने वाले वर्षों में इस प्रयास का दायरा बढ़ाने के उद्देश्य से पार्टनर्स के अपने नेटवर्क को और मज़बूत करने की है। इस सेवा का उद्देश्य इस्तेमाल किए जा चुके तेल के निपटारे के लिए एक ऐसा ईकोसिस्टम तैयार करना है जो पूरी तरह व्यवस्थित हो। इसे उद्योग में चक्रीय व्यवस्था को बढ़ावा देने के लिहाज़ से सबसे बड़ी चुनौती माना गया है।

Latest News