हापुड़। कलेक्टर गंज स्थित नगर क्षेत्र के शिवा प्राथमिक पाठशाला में हिन्दू नववर्ष एवं नए सत्र का स्वागत बच्चों के साथ योग कर प्रारंभ किया। शुक्रवार को इनरव्हील क्लब हापुड़ संगिनी की अध्यक्ष रेनू मांगलिक व उनकी टीम के नेतृत्व में हिंदू नववर्ष आगमन की पावन बेला पर बच्चों में नया उत्साह भरने के लिए शिवा पाठशाला में योग शिविर का आयोजन किया गया। क्लब सदस्य ने छात्र-छात्राओं को उनकी आयु के अनुसार योग क्रियायें करवायी । प्राणायाम के लाभ बताते हुए स्वस्थ रहने की टिप्स भी समझाए।
प्रधानाध्यापिका डा.सुमन अग्रवाल ने बच्चों को योग के लाभ व सुबह जल्दी उठकर योग करने की सलाह दी।
क्लब की अध्यक्ष रेणु मांगलिक ने बच्चों को सफल जीवन जीने के मंत्र बताये। अच्छा योग करने वाले बच्चों को पुरूस्कृत भी किया गया। विद्यालय के सभी बच्चों को ऐसे खिलौने वितरित किये गए जिनसे खेल-खेल में बच्चों के फेवड़े स्वस्थ बने रहे।
क्लब मेम्बर द्वारा गुगल मीट ऐप से प्रतिदिन योगा कक्षा भी चलाई जा रही है। सीनियर सिटीजन उससे बहुत लाभ प्राप्त कर रहे हैं।
इस अवसर पर क्लब के सभी सदस्य व विघालय की शिक्षिकाएं नीतू नारंग, लक्ष्मी शर्मा, सुमन, सरला, डा.हरजीत कौर, शिवानी शर्मा, प्रतिष्ठा अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
शिवा पाठशाला में हिंदू नववर्ष व योग के साथ प्रारम्भ किया नया सत्र
