Thursday, March 30, 2023

शिक्षा विभाग द्वारा स्वच्छता एवं पर्यावरणीय सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Must read

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत ब्लॉक परिसर में हुआ 18 जोड़ो का विवाह

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली: विकास खंड स्तरीय सामूहिक विवाह का आयोजन बिनौली ब्लॉक परिसर में हुआ। जिसमें 18 जोड़े विवाह बंधन में बंधे। बीडीओ...

घाट पर हाट कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले प्रतियोगियों को राज्यमंत्री ने प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित

यमुना नदी पर राज्यमंत्री ने दीपोत्सव व गंगा/यमुना आरती की बागपत: गंगा/यमुना स्वच्छता पखवाड़ा 2023 के अंतर्गत घाट पर हाट दो दिवसीय कार्यक्रम के...

संसद की तर्ज पर आयोजित हुई पड़ोस युवा संसद में युवाओं को किया जागरूक

पड़ोस युवा संसद में युवाओं ने जमकर पूछे सवाल, जिलाधिकारी ने सराहा कुछ करने के लिए कठोर परिश्रम, लगन और हौसला है तो...

किसानों को सुविधाएं मुहैय्या कराने के लिए सरकार कटिबद्ध: सोमेंद्र तोमर

ऊर्जा राज्य मंत्री ने चंदायन के दुर्गा मंदिर में पहुंचकर की पूजा अर्चना ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली: चंदायन स्थित प्राचीन सिद्धपीठ दुर्गा मंदिर में...

मेरठ: स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय के शिक्षा विभाग द्वारा स्वच्छता एवं पर्यावरणीय सुरक्षा से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सरदार पटेल म्युनिसिपल इंटर कॉलेज मेरठ के प्रांगण में इंटर्नशिप के दौरान किया गया। शिक्षा संकाय के डीन प्रोफेसर डॉक्टर संदीप चौधरी ने इस जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए कहा कि इस शिक्षा के व्यवहारिक पक्ष में हमारी पर्यावरणीय सुरक्षा व स्वच्छता दोनों का ही महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम को भविष्य में कराते रहने का सुझाव दिया। शिक्षा संकाय के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर अनोज राज ने स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है इन पंक्तियों द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का संपूर्ण सार समझा दिया। साथ ही कार्यक्रम के आयोजन करता को बधाई दी। कार्यक्रम की संयोजिका रीबा देवी, सह-आचार्य, शिक्षा संकाय, स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ ने सभी छात्र-छात्राओं को पर्यावरणीय सुरक्षा का महत्व बताते हुए कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा करना हम सभी का मुख्य कर्तव्य है। आज के पर्यावरणीय परिवेश को स्वच्छ व स्वस्थ बनाने हेतु छात्र छात्राओं का अभिन्न योगदान है क्योंकि यही छात्र छात्रा कल का भविष्य तय करेंगे,यही हम सभी का मुख्य उद्देश्य होना चाहिए कि हम, हमारा पास-पड़ोस, स्कूल, घर व समाज को पर्यावरण की दृष्टि से स्वच्छ रखें व भारत को स्वच्छ भारत बनाने में अपना योगदान दें। संगीता रानी सह-आचार्य, शिक्षा संकाय ने स्वच्छता के विषय में अपने विचार सभी के बीच साझा किए। उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी आदतों से ही संपूर्ण भारत स्वच्छ भारत बन सकेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए स्वच्छ भारत अभियान का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि हम हर स्थिति में स्वच्छ रहने का संकल्प कभी ना भूलें। बी.एल.एड.प्रशिक्षु वेदिका, नैतिक, गुंजन व सचिन ने भी अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में अशोक कुमार यादव, सह-आचार्य, शिक्षा संकाय ने स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय की तरफ से सरदार पटेल म्युनिसिपल इंटर कॉलेज मेरठ के प्रधानाचार्य डॉक्टर नवीन कुमार तोमर व उपस्थित सभी शिक्षकगणों का व स्कूल में उपस्थित छात्र-छात्राओं का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा की इंटर्नशिप के दौरान बी.एल.एड.द्वितीय एवं षष्टम सेमेस्टर के प्रशिक्षुओं को वास्तविक शिक्षण शिक्षा का अवसर प्रदान करने के लिए आपका सहयोग सराहनीय है।

 

Latest News