बागपत। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में अमृत महोत्सव आयोजन समिति द्वारा शुक्रवार को बड़ौत नगर पालिका स्थित गांधी पार्क में 11 कुंडीय यज्ञ का आयोजन किया गया, इसमें भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूरे उत्साह और उमंग के साथ भाग लिया और सामूहिक रुप से हवन कुंड में आहूतियां डाली।
भाजपा पंचायत प्रकोष्ठ बागपत के जिलाध्यक्ष प्रदीप बली ने बताया कि भारत के स्वाधीनता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर देश के महापुरुषों, शहीदों व बलिदानियों, जिन्होंने स्वाधीनता के लिए स्वयं को न्यौछावर कर दिया था। उनके गौरवशाली बलिदान की याद में इस यज्ञ का आयोजन किया गया और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। इस मौके पर राम भरोसे, ओमवीर धामा, नितिन, अनिल, बोबिल चौधरी, राकेश जैन, सुभाष पहलवान, मनोज आदि मौजूद थे।
शहीदों की याद में बड़ौत में हुआ 11 कुंडीय यज्ञ
