Saturday, March 25, 2023

शत प्रतिशत मतदान के लिए आगे आएं महिलाएंः मंडलायुक्त

Must read

भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के शहादत दिवस पर निकाला कैंडल मार्च

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर  बिनौली: जिवाना गुलियान में शहीद दिवस पर नीरज सोलंकी व गांव के समस्त नौजवान साथियों ने कैंडल मार्च निकाला तथा सदैव...

चंदायन मंदिर में एसपी ने की पूजा अर्चना

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर  बिनौली: चंदायन गांव के प्राचीन सिद्धपीठ दुर्गा मंदिर परिसर में चल रहे नौ दिवसीय मेले का जायजा लेने एसपी अर्पित विजयवर्गीय...

द्वितीय दिन माँ आद्यशक्ति श्री चंडी जी की निकली पालकी यात्रा, हुई पुष्प वर्षा

हापुड़। नवरात्र के द्वितीय दिन माँ आद्यशक्ति श्री चंडी जी की पालकी यात्रा श्री चंडी धाम से प्रारंभ होकर इंद्रलोक कालोनी, टैगोर शिक्षा सदन...

भगत सिंह के विचार व्यक्तित्व से प्रेरणा ले युवा: बलजीत सिंह आर्य

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बागपत: गुरुवार को गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल जीवाना में शहीद दिवस के उपलक्ष में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि सभा में...

मेरठ क्लब ने किया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
मेरठ। रक्षापुरम स्थित मेरठ क्लब द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मंडलायुक्त/ मेरठ क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह तथा जिलाधिकारी/मेरठ क्लब के उपाध्यक्ष के.बालाजी ने मतदाताओं को जागरूक किया।
कार्यक्रम की शुरुआत में मेरठ क्लब के विशेष सचिव योगेश मोहन गुप्ता ने मंडलायुक्त व जिला अधिकारी का स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी के.बालाजी ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए शहरी मतदाताओं का जागरूक होना आवश्यक बताया। मेरठ क्लब के उपाध्यक्ष ने कहा कि मेरठ जागरूक लोगों का शहर है और शहरवासियों को स्वयं मतदान करने के लिये भी जागरूकता दिखानी होगी। हम सब व्यक्ति यदि तीन लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करें तो मतदान प्रतिशत स्वयं ही बढ़ जाएगा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंडलायुक्त सुरेंद्र सिंह ने कहा की शहरी क्षेत्रों के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत अधिक होता है। शहरी मतदाताओं को भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए आगे आना चाहिए। मंडलायुक्त ने महिलाओं से कहा कि परिवार का पालन करने वाली महिलाएं देश व राज्य के हित में परिवार को मतदान स्थल तक लेकर आयें। महिलाएं स्वयं भी मतदान करें और अपने परिवार को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें। मेरठ क्लब के अध्यक्ष ने कहा कि यह हम सब की नैतिक जिम्मेदारी भी है कि हम सही व्यक्ति का चयन कर उसे सत्ता आसीन करें।
मेरठ क्लब के विशेष सचिव योगेश मोहन गुप्ता ने कहा कि देश व राज्य के विकास के लिए सही सरकार और सही सरकार के लिए मतदान करना आवश्यक है। यह हम सब की नैतिक जिम्मेदारी भी है कि हम सही व्यक्ति का चयन कर उसे सत्ता आसीन करें।
कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुतियां देने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। मेरठ क्लब, रोटरी क्लब के पदाधिकारियों सहित काफी संख्या में गणमान्य व्यक्ति परिवार सहित मौजूद रहे। सभी ने मतदान करने और मतदान के लिए औरों को प्रेरित करने का संकल्प लिया।

Latest News