Monday, September 25, 2023

शटल सहित कई ट्रेनें 5 जून तक रद, यात्रियों ने किया हंगामा

Must read

बासौली में हुआ सोसायटी सदस्यता अभियान का शुभारंभ

बागपत: भारतीय जनता पार्टी के बागपत सांसद डॉक्टर सत्यपाल सिंह के गांव बासौली में सोसायटी सदस्यता अभियान का शुभारंभ हुआ, इसमें काफी लोगों ने...

बिनौली थाने में किसानों के साथ इंस्पेक्टर ने की बैठक

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली: थाना परिसर में रविवार को क्षेत्र के गांवों के किसानों की बैठक हुई। जिसमें राजस्व संबन्धी समस्याओं को आपसी सहयोग...

सहकार से समृद्धि “योजना के तहत जनपद बागपत की बी-पैक्स समिति बासौली में महासदस्यता अभियान चलाकर लगाया कैंप

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बागपत: सहकार से समृद्धि “योजना के तहत जनपद बागपत की बी पैक्स समिति बासौली में महा सदस्यता अभियान के अन्तर्गत विशेष...

रक्तदान शिविर में पुलिस कर्मियों सहित 60 ग्रामीणों ने किया रक्तदान

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली। सर्व हितकरी इंटर कॉलेज बिनौली में रविवार को लिटिल स्टार चैरिटेबिल ब्लड बैंक मेरठ के सौजन्य से रक्तदान शिविर का...

हापुड़। बिना किसी सूचना के अचानक पांच जून तक बुलंदशहर शटल सहित कई ट्रेनों के रद होने की सूचना पर दैनिक यात्री बिफर गए और उन्होंने बुधवार को जमकर हंगामा करते हुए प्रदर्शन किया। यात्रियों का कहना है कि ट्रेनों को रद करने से पहले सूचना देनी चाहिए थी, लेकिन रेलवे ने किसी तरह की सूचना नहीं दी है।
बता दें कि रोजाना की तरह बुधवार की सुबह दिल्ली, गाजियाबाद, साहिबाबाद ड्यूटी पर जाने वाले स्टेशन पर पहुंचे। स्टेशन पर पहुंचते ही पता चला कि शटल एक सप्ताह के लिए रद कर दी गई है। सूचना पाकर दैनिक यात्री बिफर गए और हंगामा शुरू कर दिया। पिलखुवा स्टेशन पर दैनिक यात्रियों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया।
बता दें कि बुलंदशहर शटल सुबह लगभग 6:35 बजे हापुड़ स्टेशन पर पहुंचती थी और 6:45 बजे दिल्ली की ओर चलने का समय है। इसके चलते छह बजे ही दैनिक यात्रियों का स्टेशन पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो जाता है। बुधवार को हापुड़ स्टेशन पर दैनिक यात्री पहुंचने शुरू हो गए।
इसी बीच दैनिक यात्रियों को पता चला कि बुलंदशहर शटल रद रहेगी। जानकारी करने पर पता चला कि आगामी पांच जून तक के लिए बुलंदशहर शटल को रद किया गया है। इसके बाद पता चला कि 7:05 बजे आने वाले सत्याग्रह एक्सप्रेस भी रद है। इस सूचना के बाद दैनिक यात्रियों ने हंगामा किया।
पुलिस ने पहुंचकर समझा बुझाकर मामला शांत कराया। इसके बाद दैनिक यात्री अन्य परिवहन के संसाधनों के जरिए अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए। ट्रेन के रद होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा है।
हापुड़ रेलवे स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह का कहना है कि बुंदकी और नगीना के बीच पोल लगाने का कार्य चल रहा है। इसके चलते बुलंदशहर शटल, मेरठ- खुर्जा पैसेंजर और नौचंदी को फिलहाल रद किया गया है। इसकी सूचना स्टेशन पर पूर्व में चस्पा कर दी गई थी।

Latest News