Tuesday, September 26, 2023

वोट देकर सरकार बनाने में अपनी भूमिका निभाएं हर मतदाता-डीएम

Must read

बासौली में हुआ सोसायटी सदस्यता अभियान का शुभारंभ

बागपत: भारतीय जनता पार्टी के बागपत सांसद डॉक्टर सत्यपाल सिंह के गांव बासौली में सोसायटी सदस्यता अभियान का शुभारंभ हुआ, इसमें काफी लोगों ने...

बिनौली थाने में किसानों के साथ इंस्पेक्टर ने की बैठक

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली: थाना परिसर में रविवार को क्षेत्र के गांवों के किसानों की बैठक हुई। जिसमें राजस्व संबन्धी समस्याओं को आपसी सहयोग...

सहकार से समृद्धि “योजना के तहत जनपद बागपत की बी-पैक्स समिति बासौली में महासदस्यता अभियान चलाकर लगाया कैंप

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बागपत: सहकार से समृद्धि “योजना के तहत जनपद बागपत की बी पैक्स समिति बासौली में महा सदस्यता अभियान के अन्तर्गत विशेष...

रक्तदान शिविर में पुलिस कर्मियों सहित 60 ग्रामीणों ने किया रक्तदान

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली। सर्व हितकरी इंटर कॉलेज बिनौली में रविवार को लिटिल स्टार चैरिटेबिल ब्लड बैंक मेरठ के सौजन्य से रक्तदान शिविर का...

मतदाताओं को जागरूक करने हेतु क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ:जिला निर्वाचन अधिकारी
हापुड़: मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज सिंह,स्वीप की प्रभारी अधिकारी प्रेरणा सिंह व उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रद्धा शांडिल्यायन के द्वारा एल.एन. पब्लिक स्कूल के मैदान में मतदाता जागरूकता क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है।
मुख्य अतिथि जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज सिंह ने मां सरस्वती के आगे दीप प्रज्वलित कर क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। आयोजक समिति के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि इस क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन का उद्देश्य लोगों को चुनाव के महत्व व मतदाताओं को मतदान करने हेतु जागरूक,प्रेरित करना है।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि स्वीप प्रभारी प्रेरणा सिंह व उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जनपद में 90% मतदान कराने हेतु हम जनपद वासियों से अपील करते हैं कि आगामी 10 फरवरी 2022 को होने वाले मतदान में सभी मतदाता स्वयं मतदान करें तथा अन्य सभी मतदाताओं को मतदान करने हेतु जागरूक व प्रेरित करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मज़बूत लोकतंत्र के लिए सभी मतदाताओं की भागीदारी ज़रुरी है, इसलिए वोट के माध्यम से एक बेहतर सरकार बनाने में अपनी भूमिका भी हर मतदाता निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि वोट देना अधिकार भी है और कर्तव्य भी है। अपने अधिकार का प्रयोग करना है और प्रदेश के विकास, अपने बच्चों के भविष्य व सुरक्षा के लिए अपने कर्तव्य का भी निर्वहन करना है। क्रिकेट टूर्नामेंट शुभारंभ के उपरांत जिला निर्वाचन अधिकारी व उनकी टीम के द्वारा क्रिकेट मैच भी खेला गया क्रिकेट मैच के माध्यम से मतदान हेतु सभी से आग्रह किया गया कि आगामी 10 फरवरी 2022 को सभी मतदाता वोट जरूर करें। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी हापुड़ दिग्विजय सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह, पोस्ट मास्टर/ जिले के आईकॉन अरुण शंखधर व समाजसेवी जयवीर सिंह सहित सभी शिक्षिका व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Latest News