बिनौली। ग्वालीखेड़ा के चौधरी दलीप सिंह इंटर कॉलेज में शुक्रवार को वैदिक यज्ञ कर नए शिक्षण सत्र का शुभारंभ हुआ। स्कूल के बच्चों ने यज्ञ में आहुति देकर नए सत्र में मन से पढ़ाई करने का संकल्प लिया।
यज्ञ के ब्रह्मा आचार्य उमेश कौशिक ने मंत्रोचारण के साथ यज्ञ सम्पन्न कराया ओर छात्र छात्राओं के उज्ववल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर संस्था प्रबंधक ब्रजपाल सिंह शास्त्री ने कहा कि छात्र जीवन में किसी भी विषय को जितनी दक्षता और तीव्रता से ग्रहण किया जा सकता है, उतनी किसी भी अवस्था में ग्रहण नहीं किया जा सकता है। मनोयोग से विद्या ग्रहण करने वाले छात्र-छात्राएं ही सफलता को प्राप्त करते है। उन्होंने नए शिक्षण सत्र के शुभारंभ पर सभी छात्र छात्राओं को मन लगाकर महनत के साथ पढ़ाई करने का आवाहन किया। इस अवसर पर संस्था सचिव डा.रवि पंवार, प्रधानाचार्य देशपाल सिंह तोमर, प्राचार्य डा.राजीव गुप्ता, डा.शबाना, उपप्रधानाचार्य नसीम खान, अमरीश, अश्वनी, मग्नपाल, सचिन, मनीषा पंवार, नीतू राणा, रीतू गहलोत आदि उपस्थित रहे।
वैदिक यज्ञ कर किया शिक्षण सत्र का शुभारंभ
