Tuesday, November 28, 2023

वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डा.सुधीर गिरि “इंटरनेशनल ब्रिलियैन्स ऐजूकेशनिस्ट ऑफ द ईयर-2022” अवार्ड से सम्मानित

Must read

कार्तिक पूर्णिमा महोत्सव: आर्यम गुरुदेव ने किया भगवान शंकर आश्रम मसूरी की स्विट्ज़रलैंड शाखा का विधिवत उदघाटन

मसूरी। आर्यम इंटरनेशनल फाउंडेशन, भारत के तत्त्वावधान में स्विट्ज़रलैंड स्थित आश्रम का आज स्वयं की भूमि पर विधिवत श्री गणेश किया गया। कार्तिक पूर्णिमा...

नगर पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जा करने वालो के खिलाफ चलेगा अभियान: चेयरमैन डा.आबिद हुसैन

सवांददाता, अजय खत्री जानसठ। नगर पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों की कुंडली तैयार करानी शुरू कर दी है। सरकारी जमीन पर अवैध...

जानसठ नगर पंचायत की बोर्ड बैठक हुई आयोजित

सवांददाता, अजय खत्री जानसठ। नगर पंचायत बोर्ड की बैठक अध्यक्ष डा.आबिद हुसैन की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बोर्ड बैठक में नगर के विकास कार्यों...

कर्ज मुक्त होना है तो उठाएं ओटीएस योजना का लाभ: एसडीओ रवि कुमार प्रजापति

विद्युत विभाग की वन टाइम सेटलमेंट (ओटीएस) योजना को लेकर उपभोक्ताओं में नजर आ रहा है उत्साह धड़ाधड़ हो रहे पंजीकरण सवांददाता, अजय खत्री...
  • उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नवाचारो (इनोवेशन) के साथ सौ से अधिक नामचीन विदेशी विश्वविद्यालयों के “शैक्षणिक गठबन्धन” करके युवाओ को स्वर्णिम केरियर देकर किये नये मापदण्ड स्थापित
  • डा.सुधीर गिरि की अनुपस्थिति में उनके आधिकारिक प्रतिनिधि एवं विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डा.राजीव त्यागी ने यह अवार्ड ग्रहण किया।
  • शानदार शैक्षणिक एवं चिकित्सा/स्वास्थय कार्यो के लिए वर्ष 2021-22 में अभी तक चार दर्जन से अधिक राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय अवार्डो से नवाजे जा चुके है वेंक्टेश्वरा समूह चेयरमैन डा.सुधीर गिरि
  • यह अवार्ड पूरे वेंक्टेश्वरा परिवार को समर्पित: डा.सुधीर गिरि

मेरठ। उत्तर भारत के अग्रणी शैक्षणिक समूह वेंक्टेश्वरा के चेयरमैन डा.सुधीर गिरि को उनके शानदार शैक्षणिक कार्यो के लिए “इन्टरनेशनल ब्रिलियैन्स ऐजूकेशनिस्ट ऑफ दी ईयर-2022” के अवार्ड से नवाजा गया है। समूह चेयरमैन ने यह प्रतिष्ठित अवार्ड मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि अवार्डस आपको और ज्यादा अच्छे काम करने के लिए प्रेरित करते है। यह अवार्ड मैं अपने पूरे विश्वविद्यालय परिवार को समर्पित करता हूँ। डा.सुधीर गिरि की अनुपस्थिति में यह अवार्ड उनके प्रतिनिधि डा.राजीव त्यागी ने ग्रहण किया।
इस प्रतिष्ठित अवार्ड के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए प्रतिकुलाधिपति डा.राजीव त्यागी ने बताया कि रविवार शाम गोवा के पाँच सितारा होटल हॉली डे इन में आयोजित इन्टरनेशनल ब्रिलियैन्स अवार्ड-2022 का शुभारम्भ मुख्य अतिथि ली मॉयोग, संजय डी गोधावत, जैसिका विलियम, अभिनेता सुरेन्द्रपाल आदि ने सरस्वती मां की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया।
मुख्य अतिथि ने डा.सुधीर गिरि को इन्टरनेशनल ब्रिलियैन्स ऐजूकेशनिस्ट ऑफ दी ईयर-2022 का अवार्ड उनके प्रतिनिधि डा.राजीव त्यागी को देते हुए कहा कि डा.सुधीर गिरि ने पिछले दो दशक में उच्च शिक्षा के साथ-साथ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं में नये मापदण्ड स्थापित किये हे। विगत दो वर्षो में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के बीच आपने जहां अपने मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल में हजारो लोगो की जान बचाने का काम किया, वही दूसरी ओर सौ से अधिक नामचीन विदेशी शिक्षण संस्थाओ के साथ शैक्षणिक गठबन्धन/करार करके भारतीय युवाओ को विदेशो में प्रभावी तरीके से स्थापित करने की राह दिखायी। आप इस “अन्तर्राष्ट्रीय अवार्ड” के असली हकदार है।
डा.सुधीर गिरि को यह प्रतिष्ठित अन्तर्राष्ट्रीय अवार्ड मिलने पर उनको बधाई देने वालो का तांता लग गया। उनको बधाई देने वालो में कुलपति प्रो.पी.के.भारती, कुलसचिव डा.पीयूष पाण्डेय, निदेशक एकेडेमिक डा.राकेश यादव, मेरठ परिसर निदेशक डा. प्रभात श्रीवास्तव, निदेशक एडमिशन अलका सिंह, निदेशक रिसर्च डा.राजेश सिंह, डा.आर.एन.सिंह, प्रदीप कुमार, मारूफ चौधरी, अरूण गोस्वामी, ब्रजपाल सिंह, डा.संजय तिवारी, डा.एना ब्राउन, दीपक कुमार एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थिति रहे।

Latest News