Wednesday, March 29, 2023

वेंक्टेश्वरा इन्स्टीटयूट ऑफ मैडिकल सांइन्सेस एवं वी.जी.आई मेरठ के संयुक्त तत्वाधान में ‘वृहद्व रक्तदान शिविर’

Must read

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत ब्लॉक परिसर में हुआ 18 जोड़ो का विवाह

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली: विकास खंड स्तरीय सामूहिक विवाह का आयोजन बिनौली ब्लॉक परिसर में हुआ। जिसमें 18 जोड़े विवाह बंधन में बंधे। बीडीओ...

घाट पर हाट कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले प्रतियोगियों को राज्यमंत्री ने प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित

यमुना नदी पर राज्यमंत्री ने दीपोत्सव व गंगा/यमुना आरती की बागपत: गंगा/यमुना स्वच्छता पखवाड़ा 2023 के अंतर्गत घाट पर हाट दो दिवसीय कार्यक्रम के...

संसद की तर्ज पर आयोजित हुई पड़ोस युवा संसद में युवाओं को किया जागरूक

पड़ोस युवा संसद में युवाओं ने जमकर पूछे सवाल, जिलाधिकारी ने सराहा कुछ करने के लिए कठोर परिश्रम, लगन और हौसला है तो...

किसानों को सुविधाएं मुहैय्या कराने के लिए सरकार कटिबद्ध: सोमेंद्र तोमर

ऊर्जा राज्य मंत्री ने चंदायन के दुर्गा मंदिर में पहुंचकर की पूजा अर्चना ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली: चंदायन स्थित प्राचीन सिद्धपीठ दुर्गा मंदिर में...
  • आम नागरिकों,जनप्रतिनिधियों,स्टॉफ एवं छात्र-छात्राओं के अलावा यू.पूी.पुलिस के दो दर्जन से अधिक जवानों ने रक्तदान कर ली लोगों के जीवन बचाने की शपथ।
  • 212 लोगों ने रक्तदान करने के बाद संस्थान परिसर में रैली निकालकर लोगों को रक्तदान के लिए किया प्रेरित।
  • रक्तदान का महत्व कन्यादान एवं मतदान से भी ज्यादा: डा.सुधीर गिरि
  • नियमित रक्तदान द्वारा सडक दुर्घटनाओं एवं अन्य आपातस्थिति से प्रतिवर्ष होने वाली लाखों मौतो को रोका जा सकता है: डा.राजीव त्यागी

मेरठ। वेंक्टेश्वरा संस्थान में एक ‘वृहद्व रक्तदान शिविर’ का आयोजन किया गया, जिसमे सॅस्थान के छात्र-छात्राओं,स्टॉफ के अलावा आम नागरिकों के साथ यू.पूी.पुलिस के दो दर्जन से अधिक जवानों ने रक्तदान कर लोगों  का जीवन बचाने की शपथ ली। रक्तदान के बाद सभी ने सॅस्थान परिसर में जागरूकता रैली निकालकर लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया।
वेंक्टेश्वरा संस्थान के रक्तकोष परिसर में आयोजित ‘वेंक्टेश्वरा रक्तदान शिविर’ का शुभारम्भ वैंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डा.सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डा.राजीव त्यागी, कुलपति प्रो.पी.के.भारती, मुख्य चिकित्सा अधिक्षक डा.एन.के.कालिया, सी.ई.ओ. डा.अरशद इकबाल आदि ने फीता काट कर किया।
अपने सम्बोधन मे समूह चेयरमैन डा.सुधीर गिरि ने कहा कि रक्तदान किसी पीडित को जीवनदान देता है इसलिए इसका महत्व मतदान एवं कन्यादान या किसी भी दूसरे दान से बढकर है। खुद रक्तदान करने के साथ-साथ हमे ज्यादा से ज्यादा लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करना चाहिये।
प्रतिकुलाधिपति डा.राजीव त्यागी ने कहा कि विश्व स्वास्थय संगठन (डब्लयू.एच.ओ.) की रिपोर्ट के मुताबिक अकेले भारतवर्ष में अगर मात्र बीस प्रतिशत लोग नियमित रूप से रक्तदान करे तो सडक दुर्घटनाओं एवं अन्य हादसों से होने वाली लाखों मौतों को प्रतिवर्ष रोका जा सकता है, वैक्टेश्वरा संस्थान पूरे उत्तर प्रदेश में लोगों को रक्तदान के प्रति प्रेरित करने के लिए लगातार अभिायान चहा रहा है।
‘वेंक्टेश्वरा रक्तदान शिविर’ पर आयोजि कार्यक्रम को डीन ब्रिगेडियर सतीश अग्रवाल एवं मैडिकल सुप्रीटैन्डैन्ट डा.एन.के. कालिया ने भी सम्बोधित किया।
इस अवसर पर कुलसचिव पीयूष पाण्डे, मेरठ परिसर निदेशक डा.प्रभात श्रीवास्तव, निदेशक एकेडमिक डा.राकेश यादव, निदेशक एडमिशन अलका सिंह, डा.संजय तिवारी, ब्रजपाल सिंह, दीपक कुमार, एस.एस.बघेल, डा.दिव्याश, फरहीन जहान, दीपक कुमार वर्मा, संजीव, नीरज गिरि, अनुज चौघरी, विश्वास त्यागी, अभिषेक हुडडा एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित थे।

Latest News