Tuesday, September 19, 2023

वीर व वीर नारियों के बलिदान,समर्पण व देशभक्ति को कभी भूलाया नहीं जा सकता:जिलाधिकारी

Must read

यूनिजिफ के डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन राष्ट्रीय शिक्षाविद सम्मान 2023 समारोह में देशभर के शिक्षक होंगे शामिल

17 सितंबर को नोएडा में यूनिजिफ की ग्लोबल लीडर्स कांफ्रेंस में जुटेंगे देशभर के शिक्षाविद, शिक्षा के क्षेत्र में योगदान पर होंगे सम्मानित नोएडा।...

चौधरियान क्लब के तत्वाधान में आयोजित हुआ कबड्डी टूर्नामेंट

स्योहारा। क्षेत्र के सभी धार्मिक एवं समाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने वाले भाजपा से जुड़े युवा नेता अदनान अकरम ने शुक्रवार को...

बिजली घर पर चल रहे धरने पर एसडीओ ने किसानों को दी धमकी, एसडीओ की धमकी से किसानों में उबाल

स्योहारा। बिजली घर पर चल रहे धरना के आठवें दिन भी चौधरी गजेंद्र सिंह टिकैत के नेतृत्व में जारी रहा। किसानों को संबोधित करते...

एसडीएम ने कंपोजिट विद्यालय प्राथमिक विद्यालयों का किया निरीक्षण

चांदपुर: उप जिलाधिकारी द्वारा दिन-प्रतिदिन विद्यालयों का निरीक्षण करती नजर आ रही है जिससे जनता में उप जिलाअधिकारी रितु रानी की प्रशंसा हो रही...
  • सैनिक कल्याण अधिकारी कार्यालय में हुआ महावीर चक्र से सम्मानित श्यामल देव गोस्वामी की प्रतिमा का अनावरण
  • सैनिक कल्याण अधिकारी कार्यालय में रैली का आयोजन कर योजनाओ की दी गयी जानकारी

मेरठ: जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कार्यालय में भूतपूर्व सैनिको की एक रैली (एकत्र होना) का आयोजन किया गया जिसमें उन्हें केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी दी गयी। रैली में 1971 के युद्ध के मेरठ निवासी वीर व उनकी वीर नारियो को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सैनिक कल्याण अधिकारी कार्यालय में 1962 के चीन युद्ध में अदम्य साहस व शौर्य का परिचय देने वाले भूतपूर्व सेकण्ड लेफ्टिनेट श्यामल देव गोस्वामी जिनको 18 नवम्बर 1968 को महावीर चक्र से सम्मानित किया गया था, उनकी प्रतिमा का अनावरण भी किया गया।
जिलाधिकारी के.बालाजी ने भूतपूर्व सैनिकों से कहा कि आप हमारी प्रेरणा का स्रोत है। आपके व आपके परिवार द्वारा दिये गये बलिदान, समर्पण व देशभक्ति को कभी भूलाया नहीं जा सकता। उन्होने 1971 के युद्ध के वीरो व शहीदो की वीर नारियों को सम्मानित किया। उन्होने बताया कि 2021 को 1971 के युद्ध के 50 वर्ष भी पूर्ण हो रहे है तथा यह एक गोल्डन जुबली वर्ष भी है। उन्होने कहा कि आज 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के वीरों व शहीदों की वीर नारियों को सम्मानित कर वह गौरवान्वित महसूस कर रहे है।
सैनिक कल्याण अधिकारी कार्यालय में 1962 के चीन युद्ध में अदम्य साहस व शौर्य का परिचय देने वाले सेकन्ड लेफ्टिनेंट श्यामल देव गोस्वामी की प्रतिमा का अनावरण जिलाधिकारी के. बालाजी व श्यामल देव गोस्वामी की बहन दीपाश्री मोहन उनके पारिवारिकजनों तथा सैनिक अधिकारियों द्वारा किया गया। सभी ने उनको शत-शत नमन किया। कार्यक्रम मेें 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध के मेरठ के निवासी वीरों व शहीदों की वीर नारियों को जिलाधिकारी व वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों ने सम्मानित किया। मेरठ में ऐसे वीर व वीर नारियां 48 है।
इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी (अ.प्रा.नेवी कैप्टन) राकेश शुक्ला सहित अन्य सैनिक अधिकारी,वीर व वीर नारियां उपस्थित रहे।

Latest News