Monday, March 20, 2023

विवेक काॅलेज बिजनौर मे केंद्रीय बजट पर छात्रों ने किया पाॅवरपांइट प्रस्तुतीकरण

Must read

जैन डिग्री कॉलेज बड़ौत में आज वृह्द रोजगार मेले का हुआ शुभारंभ

रोजगार मेले में 38 कंपनियों ने 4011 अभ्यर्थियों के लिए इंटरव्यू 1044 अभ्यर्थियों का हुआ चयन युवाओं को मिला रोजगार मिशन रोजगार के...

नेत्र शिविर में 205 की हुई जांच

बिनौली: बरनावा के ज्ञान सागर गुरुकुल में सोमवार को अरिदमन कुमार जैन मेमोरियल अस्पताल खेकड़ा की ओर नेत्र चिकित्सा ऑपरेशन शिविर का आयोजन हुआ।...

मोबाइल की लत बच्चों के लिए नुकसानदायक इसीलिए अभिभावक दे ध्यान, जाने उनकी दिनचर्या : सुशील वत्स

कोरोना ने हमारी जिंदगी को बदल दिया यह कहना तार्किक होगा। एक बड़ा बदलाव पूरी दुनिया में देखने को मिला। लोगों ने एक दूसरे...

रामनिवास सभापति व सुदेश देवी उपसभापति बने

बिनौली कृषक सेवा सहकारी समिति पदधिकारियों का चुनाव बिनौली: कृषक सेवा सहकारी समिति बिनौली के पदाधिकारियों के रविवार को हुए चुनाव में सभापति पद...

बिजनौर। विवेक काॅलेज के प्रबंधन विभाग में केंद्रीय बजट-2022 पर छात्र-छात्राओ द्वारा पाॅवर पांइट प्रस्तुतीकरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के चेयरमैन अमित गोयल, सचिव ई।दीपक मित्तल, कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र अग्रवाल, निदेशक अनिल शर्मा व सर्वेश कुमार शीतल ने संयुक्त रूप से किया। प्रवक्ता डा.अनंत लक्षेन्द्र के द्वारा बजट-2022 का संक्षिप्त परिचय दिया गया।
महाविद्यालय के छात्र-छात्राओ श्रेष्ठ तालान, मौ.अजहर, रिया गुप्त, अभिषेक कुमार, सृष्टि राजपूत, तूबा अंसारी, जूबिया गुलजार ने बजट को रक्षा, स्वास्थ, कृषि शिक्षा, रेल, आधारभूत ढांचा , बैकिंग आदि विभिन्न सैक्टरो के आधार पर प्रस्तुत किया।
महाविद्यालय के चेयरमैन अमित गोयल ने बताया कि, “देश मे पहली बार पेपर रहित बजट प्रस्तुत किया गया, तथा यह बजट कोरोना काल के प्रभाव से निकल कर देश की अर्थव्यवस्था को प्रगति के पथ पर ले जाने वाला साबित हो सकता है।” उन्होने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमो का आयोजन विद्यार्थीओ के सर्वागीण विकास मे सहायक है।
महाद्यिालय के सचिव, ई.दीपक मित्तल ने बताया “इज ऑफ डूईग के माध्यम से व्यापार मे सरलता आयेगी तथा भ्रटाचार से निजात मिलेगी। यह सुधार प्रणाली को और सरल बनाएंगे तथा करदाताओ को स्वैच्छिक अनुपालन के लिये प्रोत्साहित करेंगें।”
महाविद्यालय के निदेशक अनिल शर्मा ने बताया “रिर्जव बैंक द्वारा डिजिटल रुपये की शुरुआत किये जाने से देश मे करेंसी मेेनेजमैट सुधार की और अग्रसित होगा, देश मे शिक्षा प्रदान करने के लिये डिजिटल विश्वविद्यालय का प्रस्ताव निश्चित रुप से शिक्षा के क्षेत्र मे मील का पत्थर साबित होगा।”
कार्यक्रम का संचालन बीबीए प्रथम वर्ष की छा़त्रा पल्लवी सिंह ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक प्रियंका अग्रवाल, विपुल अग्रवाल, विश्वाजीत सिंह, हरजीत सिंह, रितु, फिजा, शैफाली, डा.रमीज, डा.शोभित दयानन्द ठाकुर, डा.इमरान, कोमल सिंह आदि का सहयोग रहा ।

Latest News