Monday, September 25, 2023

विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि प्राप्त करने वाले महिलाओं-पुरुषों व बालक-बालिकाओं को भाजपा ने किया सम्मानित

Must read

बासौली में हुआ सोसायटी सदस्यता अभियान का शुभारंभ

बागपत: भारतीय जनता पार्टी के बागपत सांसद डॉक्टर सत्यपाल सिंह के गांव बासौली में सोसायटी सदस्यता अभियान का शुभारंभ हुआ, इसमें काफी लोगों ने...

बिनौली थाने में किसानों के साथ इंस्पेक्टर ने की बैठक

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली: थाना परिसर में रविवार को क्षेत्र के गांवों के किसानों की बैठक हुई। जिसमें राजस्व संबन्धी समस्याओं को आपसी सहयोग...

सहकार से समृद्धि “योजना के तहत जनपद बागपत की बी-पैक्स समिति बासौली में महासदस्यता अभियान चलाकर लगाया कैंप

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बागपत: सहकार से समृद्धि “योजना के तहत जनपद बागपत की बी पैक्स समिति बासौली में महा सदस्यता अभियान के अन्तर्गत विशेष...

रक्तदान शिविर में पुलिस कर्मियों सहित 60 ग्रामीणों ने किया रक्तदान

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली। सर्व हितकरी इंटर कॉलेज बिनौली में रविवार को लिटिल स्टार चैरिटेबिल ब्लड बैंक मेरठ के सौजन्य से रक्तदान शिविर का...

हापुड़। प्रीत विहार स्थित जिला कार्यालय पर शनिवार को भाजपा द्वारा एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि प्राप्त करने वाले बालक-बालिकाओं व महिला-पुरुषों को सम्मानित किया गया।
सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि जब से केंद्र में मोदी सरकार आई है तब से खेलों में व सामाजिक कार्यों में जिन्होंने भी अच्छा कार्य किया है, उन सभी को सम्मान देने का कार्य भाजपा ने किया है। पहली सरकारों में खिलाड़ियों पर ध्यान नहीं दिया जाता था, समाजसेवियों पर ध्यान नहीं दिया जाता था, बल्कि इसके विपरीत केवल यह देखा जाता था कि कौन उनके पक्ष का है जिसको सम्मानित कर दिया जाए। परंतु आप सभी ने देखा होगा कि अब उन विलक्षण प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाता है, जिन्होंने वास्तविकता में समाज के क्षेत्र में या खेल के क्षेत्र में उपलब्धि प्राप्त की है। हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबके विश्वास मूल मंत्र पर कार्य कर रही है।
जिलाध्यक्ष उमेश राणा ने कहा कि भाजपा ही मात्र एक ऐसी पार्टी है जिसने खेलों को बहुत ही ज्यादा बढ़ावा दिया है। आपने देखा होगा किस प्रकार प्रधानमंत्री खिलाड़ियों के दौरे पर जाने से पहले उनसे बातचीत करते हैं और उनमें एक आत्मविश्वास जगता है कि देश का प्रधानमंत्री उनसे मिलने आया। पहले सरकारों में युवाओं को नजरअंदाज कर दिया जाता था। उनकी सुविधाओं को भी नजरअंदाज कर दिया जाता था। अभी कुछ दिनों पहले ही दिव्यांग खिलाड़ियों ने विश्व में भारत का परचम लहराया है। यह इसी बात का सबूत है कि मोदी सरकार ने हर प्रकार से खेलों पर ध्यान दिया है।
सदर विधायक विजयपाल आढ़ती ने कहा कि जिला बने कितने ही साल हो गए थे, परंतु अभी तक स्टेडियम से यह जिला वंचित था। उत्तर प्रदेश सरकार ने स्टेडियम की घोषणा की तथा अब उस पर बहुत तेजी से कार्य चल रहा है। इस स्टेडियम में आसपास के क्षेत्रों के सभी खिलाड़ियों के खेलने की सुविधा उच्च कोटि की होंगी तथा इसका इंफ्रास्ट्रक्चर भी आधुनिक प्रकार का होगा। आने वाले समय में हमारे क्षेत्र के खिलाड़ी विश्व में अपना नाम और देश का नाम रोशन करेंगे।
इस अवसर पर सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर, सदर विधायक विजय पाल आढ़ती व अन्य ने 75 महिलाओं-पुरुषों व बालक-बालिकाओं को सम्मानित किया।
कार्यक्रम की संयोजिका व संचालन जिला उपाध्यक्ष नीलम सिंह ने किया। सम्मानित हुए लोगों में प्रमुख रूप से राम कुमार त्यागी, डा.सुमन अग्रवाल, दिनेश सिंघल, सौरभ कुमार, नितिन रावत, खुशी मावी, अंशिका मावी, सारिका त्यागी, काजल तोमर, रितेश कुमार, रिया वर्मा, ओमपाल राणा, विशाल, महेश कुमार आदि रहे।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्षा रेखा नागर, क्षेत्रीय मंत्री कविता माधरे, जिला महामंत्री पुनीत गोयल, श्यामेन्द्र त्यागी, मोहन सिंह, सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य मनोज बाल्मीकि, पूर्व जिला अध्यक्ष संजय त्यागी, अशोक पाल, भारत गर्ग, उपेंद्र राणा आदि भाजपाई भी मौजूद रहे।

Latest News