Wednesday, March 29, 2023

विनीत शारदा ने कैराना विधानसभा की प्रत्याशी मृगांका सिंह के लिए किया जनसंपर्क

Must read

किसानों को सुविधाएं मुहैय्या कराने के लिए सरकार कटिबद्ध: सोमेंद्र तोमर

ऊर्जा राज्य मंत्री ने चंदायन के दुर्गा मंदिर में पहुंचकर की पूजा अर्चना ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली: चंदायन स्थित प्राचीन सिद्धपीठ दुर्गा मंदिर में...

चंदायन मंदिर में श्रद्धालुओं ने प्रसाद चढ़ाकर मांगी मन्नते

ऊर्जा राज्य मंत्री डा.सोमेंद्र तोमर बुधवार को पहुचेंगे ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली: चैत्र नवरात्र के उपलक्ष्य में चंदायन गांव के मां दुर्गा देवी मंदिर...

खिलाड़ियों को किया गया पुरस्कृत

ब्यूरो चीफ, विकास बड़ग़ुर्जर बड़ौत: नगर की गुड़ मंडी स्थित शहीद भगत सिंह कबड्डी एकेडमी में जिला खेल सम्मान समारोह एव हवन कार्यक्रम का आयोजन...

घाट पर हाट (श्री अन्न मेले) मिलेट्स मेले का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ

मोटे अनाजों का सेवन करने के लिए लोगों को किया गया जागरूक श्री अन्न अपनाएं शरीर को मजबूत बनाएं कुकिंग प्रतियोगिता का किया गया...

कैराना: कैराना विधानसभा के गांव गढ़ी हसनपुर में व्यापारिक वर्ग एवं सर्व समाज की एक सभा राजीव मित्तल के नेतृत्व में हुई। सभा को संबोधित करते हुए सभा के मुख्यअतिथि भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक एवं कैराना विधानसभा के प्रभारी विनीत अग्रवाल शारदा ने कहाकि,प्रदेश में 5 वर्ष पहले की समाजवादी पार्टी की अराजकता को, गुंडागर्दी और माफिया राज को दुबारा ज़िन्दा करना है या योगी सरकार के राम राज्य को लाना हे,जिसके लिए आपको अपना एक-एक वोट कैराना विधानसभा की प्रत्याशी मृगांका सिंह को देना होगा।
विनीत शारदा ने कहा समाजवादी सरकार में चारों तरफ लूट, डकैती, हत्या, रंगदारी, बलात्कार जैसे अपराधों से दहशत का माहौल था। पिछले 5 वर्षों में योगी सरकार ने इन सब को या तो ऊपर भेजने का काम किया या फिर जेल में भेजने का काम किया। अपराधी खुद आत्मसमर्पण कर जेल चले गए। उन्होंने अपील की यदि प्रदेश में भयमुक्त वातावरण रखना है,इन गुंडों को प्रदेश से बाहर रखना है तो आपको योगी के हाथों को मजबूत करना होगा,जिसके लिए आपको अपना एक-एक वोट भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को देना होगा।
भाजपा नेता विनीत शारदा ने कहाकि फ़ैसला प्रदेश की जनता को करना हैं। प्रदेश में मोदी-योगी की श्री राम की सेना का साथ देना हे या सपा, लोकदल, बसपा, काँग्रेस की रावण सेना का साथ देना हैं। प्रदेश में यह दो लड़के चोरों के सरदार हैं। गुण्डो माफ़ियों के सरदार हैं। इनसे प्रदेश को बचाना होगा। प्रदेश में भाजपा की सरकार को लाना होगा,विनीत शारदा ने दावा किया इस बार 351 सीटें भाजपा की आयेगी। कैराना में भी कमल खिलेगा।
बैठक में जिला संयोजक आशीष मित्तल ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर अशोक राणा, राजेश मित्तल आदि लोग विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभा का संचालन राजीव मित्तल ने किया। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने आश्वस्त किया सब लोग अपना एक-एक वोट भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार को देंगे।

Latest News