Tuesday, September 26, 2023

विनीत शारदा ने कैराना विधानसभा की प्रत्याशी मृगांका सिंह के लिए किया जनसंपर्क

Must read

बासौली में हुआ सोसायटी सदस्यता अभियान का शुभारंभ

बागपत: भारतीय जनता पार्टी के बागपत सांसद डॉक्टर सत्यपाल सिंह के गांव बासौली में सोसायटी सदस्यता अभियान का शुभारंभ हुआ, इसमें काफी लोगों ने...

बिनौली थाने में किसानों के साथ इंस्पेक्टर ने की बैठक

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली: थाना परिसर में रविवार को क्षेत्र के गांवों के किसानों की बैठक हुई। जिसमें राजस्व संबन्धी समस्याओं को आपसी सहयोग...

सहकार से समृद्धि “योजना के तहत जनपद बागपत की बी-पैक्स समिति बासौली में महासदस्यता अभियान चलाकर लगाया कैंप

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बागपत: सहकार से समृद्धि “योजना के तहत जनपद बागपत की बी पैक्स समिति बासौली में महा सदस्यता अभियान के अन्तर्गत विशेष...

रक्तदान शिविर में पुलिस कर्मियों सहित 60 ग्रामीणों ने किया रक्तदान

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली। सर्व हितकरी इंटर कॉलेज बिनौली में रविवार को लिटिल स्टार चैरिटेबिल ब्लड बैंक मेरठ के सौजन्य से रक्तदान शिविर का...

कैराना: कैराना विधानसभा के गांव गढ़ी हसनपुर में व्यापारिक वर्ग एवं सर्व समाज की एक सभा राजीव मित्तल के नेतृत्व में हुई। सभा को संबोधित करते हुए सभा के मुख्यअतिथि भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक एवं कैराना विधानसभा के प्रभारी विनीत अग्रवाल शारदा ने कहाकि,प्रदेश में 5 वर्ष पहले की समाजवादी पार्टी की अराजकता को, गुंडागर्दी और माफिया राज को दुबारा ज़िन्दा करना है या योगी सरकार के राम राज्य को लाना हे,जिसके लिए आपको अपना एक-एक वोट कैराना विधानसभा की प्रत्याशी मृगांका सिंह को देना होगा।
विनीत शारदा ने कहा समाजवादी सरकार में चारों तरफ लूट, डकैती, हत्या, रंगदारी, बलात्कार जैसे अपराधों से दहशत का माहौल था। पिछले 5 वर्षों में योगी सरकार ने इन सब को या तो ऊपर भेजने का काम किया या फिर जेल में भेजने का काम किया। अपराधी खुद आत्मसमर्पण कर जेल चले गए। उन्होंने अपील की यदि प्रदेश में भयमुक्त वातावरण रखना है,इन गुंडों को प्रदेश से बाहर रखना है तो आपको योगी के हाथों को मजबूत करना होगा,जिसके लिए आपको अपना एक-एक वोट भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को देना होगा।
भाजपा नेता विनीत शारदा ने कहाकि फ़ैसला प्रदेश की जनता को करना हैं। प्रदेश में मोदी-योगी की श्री राम की सेना का साथ देना हे या सपा, लोकदल, बसपा, काँग्रेस की रावण सेना का साथ देना हैं। प्रदेश में यह दो लड़के चोरों के सरदार हैं। गुण्डो माफ़ियों के सरदार हैं। इनसे प्रदेश को बचाना होगा। प्रदेश में भाजपा की सरकार को लाना होगा,विनीत शारदा ने दावा किया इस बार 351 सीटें भाजपा की आयेगी। कैराना में भी कमल खिलेगा।
बैठक में जिला संयोजक आशीष मित्तल ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर अशोक राणा, राजेश मित्तल आदि लोग विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभा का संचालन राजीव मित्तल ने किया। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने आश्वस्त किया सब लोग अपना एक-एक वोट भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार को देंगे।

Latest News