Saturday, March 25, 2023

विनीत शारदा ने किया कैराना प्रत्याशी मृगांका सिंह के लिए रोड शो

Must read

भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के शहादत दिवस पर निकाला कैंडल मार्च

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर  बिनौली: जिवाना गुलियान में शहीद दिवस पर नीरज सोलंकी व गांव के समस्त नौजवान साथियों ने कैंडल मार्च निकाला तथा सदैव...

चंदायन मंदिर में एसपी ने की पूजा अर्चना

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर  बिनौली: चंदायन गांव के प्राचीन सिद्धपीठ दुर्गा मंदिर परिसर में चल रहे नौ दिवसीय मेले का जायजा लेने एसपी अर्पित विजयवर्गीय...

द्वितीय दिन माँ आद्यशक्ति श्री चंडी जी की निकली पालकी यात्रा, हुई पुष्प वर्षा

हापुड़। नवरात्र के द्वितीय दिन माँ आद्यशक्ति श्री चंडी जी की पालकी यात्रा श्री चंडी धाम से प्रारंभ होकर इंद्रलोक कालोनी, टैगोर शिक्षा सदन...

भगत सिंह के विचार व्यक्तित्व से प्रेरणा ले युवा: बलजीत सिंह आर्य

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बागपत: गुरुवार को गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल जीवाना में शहीद दिवस के उपलक्ष में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि सभा में...

झिंझाना : प्रथम चरण के चुनाव के अंतिम दौर में मंगलवार को व्यापारियों समेत सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने मेन बाजार में रोड शो निकाला। यहां 10 फरवरी को मतदान होना है जिसके मद्देनजर मंगलवार को कैराना विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी मृगांका सिंह के पुत्र शिवेंद्र सिंह,भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक एवं कैराना विधान सभा के प्रभारी विनीत अग्रवाल शारदा अग्रवाल एवं ज़िला अध्यक्ष सतेंद्र तोमर के नेतृत्व में रोड शो निकाला गया। यह रोड शो मेन बस स्टैंड स्थित भाजपा के चुनावी कार्यालय से शुरू होकर पंजाब नेशनल बैंक, होली कलर चौक, देवी मंदिर से होता हुआ थाने के पास पीठ बाजार पर समाप्त हुआ। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक एवं विधानसभा प्रभारी विनीत शारदा अग्रवाल ने कहा कि आज का मतदाता समाजवादी पार्टी के शासनकाल से पीड़ित होकर भाजपा सरकार में स्वयं को सुरक्षित समझता है और कैराना विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी बहन मृगांका सिंह की भारी मतों से जीत होगी। भाजपा नेता विनीत शारदा ने कहाकि कैराना का व्यपारी विधायक नाहिद हसन की गुंडई को भुला नहीं हे। सपा सरकार में कैराना का व्यापारी कैराना से पलयान कर रहा था। लूट, डकेती, सरेआम व्यापारियों की हत्या से कैराना के साथ पूरा प्रदेश जल रहा था। अपराधी बैखोफ हो कर अपराध कर रहे थे। विनीत शारदा ने कहाकि योगी की भाजपा सरकार में अपराधी जेल में या प्रदेश से बाहर, नहीं तो यमराज के पास पहुंचा दिये गये। प्रदेश में विकास की नई गाथा लिखी गई, राम राज्य की स्थापना की गई। विनीत शारदा ने कहाकि,भाजपा ने आज प्रदेश का संकल्प पत्र जारी किया हैं। हमारा संकल्प पत्र व्यापारी, किसान, युवाओं एवं माता बहनों के उज्वल भविष्य की गारंटी हैं। साथ में आज सपा ने अपना घोषणा पत्र जारी किया जो की सपा का झूठ का पुलिन्दा हैं। सपा एवं लोकदल के इन दोनो लड़कों से सावधान रहने की ज़रूरत हैं। यह अखिलेश नहीं एक आलीबाबा चालीस चोर की बारात हैं। यह दोनो प्रदेश को बेचने का सपना देख रहे हैं। भाजपा उत्तर प्रदेश में राम राज्य लाना चाहती हैं। विनीत शारदा ने कहा आज रोड शो में व्यापारी वर्ग ने दिल खोल कर भाजपा को समर्थन दिया हैं। साफ़ है कैराना में कमल खिलेगा। प्रदेश में 350 से ज़्यादा सीटें भाजपा की आने जा रही हैं। योगी दुबारा मुख्यमंत्री बनेंगे। आज के रोड शो में ज़िला अध्यक्ष सत्येन्द्र तोमर, शिवेंद्र सिंह, अंशुमन चौधरी, व्यापार प्रकोष्ठ के ज़िला संयोजक आशीष मित्तल ने भी अपने विचार रखे।

Latest News