Tuesday, September 19, 2023

विधानसभा चुनाव 2022: मैनपुरी के करहल में अखिलेश यादव के खिलाफ बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल को दिया टिकट

Must read

यूनिजिफ के डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन राष्ट्रीय शिक्षाविद सम्मान 2023 समारोह में देशभर के शिक्षक होंगे शामिल

17 सितंबर को नोएडा में यूनिजिफ की ग्लोबल लीडर्स कांफ्रेंस में जुटेंगे देशभर के शिक्षाविद, शिक्षा के क्षेत्र में योगदान पर होंगे सम्मानित नोएडा।...

चौधरियान क्लब के तत्वाधान में आयोजित हुआ कबड्डी टूर्नामेंट

स्योहारा। क्षेत्र के सभी धार्मिक एवं समाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने वाले भाजपा से जुड़े युवा नेता अदनान अकरम ने शुक्रवार को...

बिजली घर पर चल रहे धरने पर एसडीओ ने किसानों को दी धमकी, एसडीओ की धमकी से किसानों में उबाल

स्योहारा। बिजली घर पर चल रहे धरना के आठवें दिन भी चौधरी गजेंद्र सिंह टिकैत के नेतृत्व में जारी रहा। किसानों को संबोधित करते...

एसडीएम ने कंपोजिट विद्यालय प्राथमिक विद्यालयों का किया निरीक्षण

चांदपुर: उप जिलाधिकारी द्वारा दिन-प्रतिदिन विद्यालयों का निरीक्षण करती नजर आ रही है जिससे जनता में उप जिलाअधिकारी रितु रानी की प्रशंसा हो रही...

मैनपुरी से सपा के राष्ट्रीय अखिलेश यादव के खिलाफ करहल विधानसभा से केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। जहां बीजेपी ने उन्हें अपना उम्मीदवार घोषित किया है।
मैनपुरी : उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में लगातार लड़ाई रोचक होती जा रही है। जहां यूपी के मैनपुरी जिले से सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ करहल विधानसभा सीट से केंद्रीय मंत्री एस पी सिंह बघेल ने नामांकन दाखिल किया। वहीं, बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री एस पी सिंह बघेल को करहल विधानसभा से उम्मीदवार घोषित किया है। बता दें कि एसपी बघेल साल 2009 में फिरोजाबाद से अखिलेश यादव के खिलाफ और डिंपल यादव के खिलाफ उपचुनाव में भी चुनाव लड़ चुके हैं। इस दौरान उन्होंने साल 2014 में फिरोजाबाद से अक्षय यादव के खिलाफ भी चुनाव लड़ा था।
बीजेपी ने करहल विधानसभा सीट से केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल को बनाया प्रत्याशी
एसपी बघेल पहले मुलायम सिंह के रहे हैं सुरक्षा अधिकारी
दरअसल, बीजेपी ने अखिलेश यादव के खिलाफ करहल सीट से एस पी सिंह बघेल को उम्मीदवार बनाया है। एस पी सिंह बघेल कभी मुलायम सिंह यादव के सुरक्षा अधिकारी हुआ करते थे। इसके अलावा वह यूपी सरकार में मंत्री भी रहे हैं। बीजेपी की तरफ से इसकी आधिकारिक घोषणा हो गई है, हालांकि अखिलेश के पर्चा दाखिल करने के बाद एस पी सिंह बघेल भी नॉमिनेशन भरने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे थे।
सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने करहल से भरा नामांकन
बता दें कि आज ही अखिलेश यादव ने करहल से पर्चा दाखिल किया है। इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि ये ‘नॉमिनेशन’ (नामांकन) एक ‘मिशन’ है क्योंकि ये चुनाव प्रदेश और देश की अगली सदी का इतिहास लिखेगा। वहीं, करहल विधानसभा क्षेत्र मैनपुरी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है,जिसका प्रतिनिधित्व समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव करते हैं।
वहीं, अखिलेश ने कहा,”ये क्षेत्र बिल्कुल घर के पास का क्षेत्र है, घर है, नेताजी का और समाजवादी पार्टी का यहां से बहुत पुराना रिश्ता रहा है और यहां के लोगों ने समाजवादी पार्टी के साथ खड़े होकर एक पॉजिटिव राजनीति को आगे बढ़ाया है। हालांकि मुझे उम्मीद है कि इस चुनाव में जो नकारात्मक राजनीति करते हैं। उन सभी को जनता उत्तर प्रदेश से हटा देगी।”

 

 

Latest News