Saturday, March 25, 2023

विधानसभा चुनाव से पहले सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे वाला राज्य बन जाएगा उत्तर प्रदेश

Must read

भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के शहादत दिवस पर निकाला कैंडल मार्च

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर  बिनौली: जिवाना गुलियान में शहीद दिवस पर नीरज सोलंकी व गांव के समस्त नौजवान साथियों ने कैंडल मार्च निकाला तथा सदैव...

चंदायन मंदिर में एसपी ने की पूजा अर्चना

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर  बिनौली: चंदायन गांव के प्राचीन सिद्धपीठ दुर्गा मंदिर परिसर में चल रहे नौ दिवसीय मेले का जायजा लेने एसपी अर्पित विजयवर्गीय...

द्वितीय दिन माँ आद्यशक्ति श्री चंडी जी की निकली पालकी यात्रा, हुई पुष्प वर्षा

हापुड़। नवरात्र के द्वितीय दिन माँ आद्यशक्ति श्री चंडी जी की पालकी यात्रा श्री चंडी धाम से प्रारंभ होकर इंद्रलोक कालोनी, टैगोर शिक्षा सदन...

भगत सिंह के विचार व्यक्तित्व से प्रेरणा ले युवा: बलजीत सिंह आर्य

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बागपत: गुरुवार को गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल जीवाना में शहीद दिवस के उपलक्ष में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि सभा में...

नोएडा के पास जेवर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्माण कार्य शुरू हो जाने के साथ ही उत्तर प्रदेश देश का ऐसा पहला राज्य बन जाएगा जहां सबसे अधिक अतंरराष्ट्रीय हवाई अड्डे होंगे। 
लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को जेवर में नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की आधारशिला रखेंगे। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश देश में सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे वाला प्रदेश हो जाएगा। उत्तर प्रदेश में इस समय 8 हवाई अड्डे काम कर रहे हैं। इनके अलावा 13 हवाई अड्डों और 7 हवाई पट्टियों पर काम चल रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना
उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है,”साल 2012 तक उत्तर प्रदेश में केवल लखनऊ और वाराणसी में ही अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे थे। प्रदेश के तीसरे अतंरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 अक्तूबर को कुशीनगर में किया। वहीं अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का काम तेजी से चल रहा है। वहां अगले साल के शुरू में हवाई सेवाएं शुरू हो जाने की उम्मीद है।” वाराणसी,कुशीनगर और अयोध्या उत्तर प्रदेश के तीन ऐसे धार्मिक शहर हैं,जहां देश और दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से पर्यटक घूमने के लिए आते रहते हैं।
वहीं जेवर में जिस हवाई अड्डे का प्रधानमंत्री शिलान्यास करेंगे वह प्रदेश का पांचवां अतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा होगा। दरअसल केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता सड़क,रेल,हवाई और जलमार्गों के जरिए निर्बाध आवाजाही सुनिश्ति करने की है। प्रधानमंत्री के गति शक्ति नेशनल मास्टर प्लान की वजह से उत्तर प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के काम में तेजी आई है।
कई तरह की यातायात व्यवस्था
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण गौतम बुद्धनगर जिले के जेवर कस्बे के पास किया जा रहा है। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से इसकी दूरी करीब 72 किलोमीटर है। यह नोएडा शहर से करीब 40 किमी और दादरी के कंटेनर डिपो से भी करीब 40 किमी की दूरी पर स्थित है।
इस एयरपोर्ट के पहले चरण के विकास पर हर साल एक करोड़ 20 यात्री यात्रा कर सकेंगे। इसके अगले 3 साल में बनकर तैयार हो जाने की उम्मीद है। यह हवाई अड्डा युमना एक्सप्रेस वे और ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे के करीब है। यह दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे से भी जुड़ेगा। इसके साथ ही यह मालगाड़ियों के लिए बनाए जा रहे डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर और मेट्रो रेल से भी जुड़ेगा।

Latest News