Tuesday, September 19, 2023

लखीमपुर खीरी में बोले सीएम योगी: तीसरे चरण में भी स्पष्ट सरकार बन जाएगी,2022 में भी प्रचंड बहुमत के साथ लौटेगी बीजेपी

Must read

यूनिजिफ के डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन राष्ट्रीय शिक्षाविद सम्मान 2023 समारोह में देशभर के शिक्षक होंगे शामिल

17 सितंबर को नोएडा में यूनिजिफ की ग्लोबल लीडर्स कांफ्रेंस में जुटेंगे देशभर के शिक्षाविद, शिक्षा के क्षेत्र में योगदान पर होंगे सम्मानित नोएडा।...

चौधरियान क्लब के तत्वाधान में आयोजित हुआ कबड्डी टूर्नामेंट

स्योहारा। क्षेत्र के सभी धार्मिक एवं समाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने वाले भाजपा से जुड़े युवा नेता अदनान अकरम ने शुक्रवार को...

बिजली घर पर चल रहे धरने पर एसडीओ ने किसानों को दी धमकी, एसडीओ की धमकी से किसानों में उबाल

स्योहारा। बिजली घर पर चल रहे धरना के आठवें दिन भी चौधरी गजेंद्र सिंह टिकैत के नेतृत्व में जारी रहा। किसानों को संबोधित करते...

एसडीएम ने कंपोजिट विद्यालय प्राथमिक विद्यालयों का किया निरीक्षण

चांदपुर: उप जिलाधिकारी द्वारा दिन-प्रतिदिन विद्यालयों का निरीक्षण करती नजर आ रही है जिससे जनता में उप जिलाअधिकारी रितु रानी की प्रशंसा हो रही...

सीएम योगी ने कहा पहले प्रदेश में महोत्सव का मतलब सिर्फ सैफई मोहत्सव से होता था। लेकिन अब अयोध्या में दीपोत्सव, देव दीपावली औऱ मथुरा के रंगोत्सव से होता है।
लखीमपुर खीरी: सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को लखीपुर खीरी के निघासन में एक जनसभा को संबोधित किया। यहां सीएम योगी ने कहा कि आज में जनता से अपील करने आया हूं। आज तीसरे चरण का मतदान भी हो रहा है। आज तीसरे चरण से स्थिति बहुत स्पष्ट हो जाएगी कि 2022 में बीजेपी की सरकार प्रचंड बहुमत से बनने जा रही है। बीजेपी ने जो 2017 में कहा था। पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने वो करके दिखाया। आप सब जानते हैं देश की आस्था के साथ उत्तर प्रदेश में किस तरह से खिलवाड़ होता था। पर्व और त्योहार शुरू होते ही प्रदेश में कर्फ्यू लग जाता था। 2017 के से पहले की सरकार अराजकता का प्रय़ाय थी।
सीएम योगी ने कहा पहले प्रदेश में महोत्सव का मतलब सिर्फ सैफई मोहत्सव से होता था। लेकिन अब अयोध्या में दीपोत्सव, देव दीपावली औऱ मथुरा के रंगोत्सव से होता है। मैं आप सब से पूछना चाहता हूं पूरा विश्व कोरोना से जूझ रहा है। मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि आप में से कितने लोगों ने वैक्सीन लगवा ली है। मैं आप सब का अभिनंदन करना चाहता हूं। ये लोग आरोप लगाते थे कि ये मोदी वैक्सीन, बीजेपी वैक्सीन है। इसी वैक्सीन ने ही हमारी जान बचाई।
स्वच्छ ईंधन-बेहतर जीवन का संकल्प पूरा हो रहा है
इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लखीमपुर खीरी में अपने सरकरा की उपलब्धियां गिनवाईं। उन्होंने ट्वीट कर कहा जन-खुशहाली भाजपा सरकार का प्रण है। इस प्रण की पूर्ति हेतु हमने लखीमपुर खीरी में पीएम उज्ज्वला योजना के प्रथम चरण में 4,39,543 परिवारों को रसोई गैस का निःशुल्क कनेक्शन उपलब्ध कराकर उनकी रसोई को धुंआमुक्त करने का कार्य किया है। स्वच्छ ईंधन-बेहतर जीवन का संकल्प पूर्ण हो रहा है।
सीएम योगी ने कहा कि सभी को ‘शुद्ध जल’ की उपलब्धता डबल इंजन की भाजपा सरकार का ध्येय है। जनपद लखीमपुर खीरी के सेमरी, संसारपुर व बिजुआ में 16।68 करोड़ की लागत से प्रारंभ हुई राजकीय पेयजल योजना हमारे इसी ध्येय का विस्तार है। प्रदेश में ‘हर घर-शुद्ध जल’ का सपना साकार हो रहा है। विकसित पर्यटन और मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर डबल इंजन की भाजपा सरकार का संकल्प है। जनपद लखीमपुर खीरी में बने विश्वप्रसिद्ध दुधवा नेशनल पार्क के कॉरिडोर का विकास हमारे इसी संकल्प को सिद्ध कर रहा है। ‘नया उत्तर प्रदेश’ प्रगति पथ पर अग्रसर है।

Latest News