नजीबाबाद। बारिश के सीजन को देखते हुए नगर पालिका लगातार सफाई कर्मचारियों से नाली व नालों की सफाई करा रही है,जिससे जलभराव की समस्या ना हो सके। नगर के विभिन्न क्षेत्रों मे सफाई कर्मचारियों की टीम को भेजकर पालिका प्रशासन ने प्रत्येक नाली और नालों की तलछट सफाई का कार्य चला दिया है।
जानकारी देते हुए सुपरवाइजर राजेश कुमार व सफाई लिपिक दीपक भारती ने बताया कि चेयर पर्सन साबिया निशात अधिशासी अधिकारी के दिशा निर्देशों के अनुसार नगर पालिका प्रशासन द्वारा सफाई कर्मियों को लगातार गली-मौहल्ले में भेज कर नाली और नालों की सफाई कराए जाने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बारिश के सीजन को देखते हुए सभी नाली और नालों की तली झाड़ सफाई कराई जा रही है। सफाई कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही ना बरते जाने के निर्देश सफाई कर्मचारियों को दिए गए हैं। सफाई कार्य के दौरान वह खुद मौके पर पहुंचकर निरीक्षण करते रहते हैं। बरसात होने पर लोगों को शहर में जलभराव की समस्या से नहीं जूझने दिया जाएगा यही उनका प्रयास है।
राहत:नगर पालिका ने शहर में चलाया नाला सफाई अभियान
