हापुड़। राष्ट्रीय जाट संरक्षण समिति के पदाधिकारियों व सक्रिय सदस्यों ने चौधरी चरण सिंह जी की 119 वी जयंती पर तहसील चौपला स्थित चौधरी चरण सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें अपनी श्रद्धा सुमन व चरणों मे पुष्प अर्पित किये।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष युवा मनोज तेवतिया ने कहा कि चौधरी चरण सिंह चिंतक,स्वतंत्रता सेनानी,राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले एवं भारत के पांचवें प्रधानमंत्री किसानों के सच्चे मसीहा के रूप में सभी के दिलों में आज भी मौजूद हैं। आज के दिन हम सभी उनको शत-शत नमन करते हैं और भविष्य में चौधरी साहब की विचारधारा को अपनाने का प्रण लेते हैं
माल्यार्पण करने वालों में पूर्व बार सचिव जितेंद्र सिंह,मनोज तेवतिया,संजय तेवतिया,संजीव ठाकुर,सुनील चौधरी,नवीन चौधरी,अजय पवार,ओमबीर प्रधान,आर्यन चौधरी आदि युवा उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय जाट संरक्षण समिति के सदस्यों ने किया चौधरी चरण सिंह की 119 वीं जयंती पर प्रतिमा पर माल्यार्पण
