मेरठ। राष्ट्रीय जन स्वास्थ्य दंत चिकित्सा दिवस के अवसर पर, लोक स्वास्थ्य दंत चिकित्सा विभाग, सुभारती डेंटल काॅलिज और अस्पताल की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। डेन्टल काॅलिज के प्राचार्य डा. निखिल श्रीवास्तव ने जन स्वास्थ्य दंत चिकित्सा की टीम को शुभकामनाएं दी। उन्होंने ने राष्ट्रीय जन स्वास्थ्य दंत चिकित्सा दिवस के महत्व पर प्रकाश डालकर सभी का ज्ञान वर्धन किया।
इस अवसर पर कुष्ठ आश्रम में निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख स्वास्थ्य शिक्षा के प्रति जागरूकता भी प्रदान की गई। इसके साथ ही कुष्ठ रोगियों को टूथपेस्ट और टूथब्रश उत्पादों के साथ दैनिक आवश्यकता की वस्तुओ का वितरण किया गया। टीम के सदस्य डा.संचित प्रधान ने बताया कि राष्ट्रीय जन स्वास्थ्य दंत चिकित्सा दिवस के अवसर पर बीडीएस छात्रों के लिए ई पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसके साथ तृतीय वर्ष के छात्रों के लिए शैक्षिक व्याख्यान का आयोजन कर राष्ट्रीय जन स्वास्थ्य दंत चिकित्सा दिवस के बारे में जागरूकता प्रदान की गई है। इस अवसर में टीम के सदस्य डा.संचित प्रधान, डा.मोहनीश मुच्छल, डा. मयंक दास, डा.अभिषेक कुमार राय उपस्थित रहे। इंटर्न नेहा, रिया, अदिति, विकास, शिखा आदि का सहयोग रहा।
राष्ट्रीय जन स्वास्थ्य दंत चिकित्सा दिवस पर कुष्ठ आश्रम निः शुल्क शिविर का हुआ आयोजन
