Saturday, March 25, 2023

रायबरेली शराब कांड: 12 मौत मामले में प्रशासन का सख्त एक्शन, माफिया की दुकान पर चला बुलडोजर

Must read

भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के शहादत दिवस पर निकाला कैंडल मार्च

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर  बिनौली: जिवाना गुलियान में शहीद दिवस पर नीरज सोलंकी व गांव के समस्त नौजवान साथियों ने कैंडल मार्च निकाला तथा सदैव...

चंदायन मंदिर में एसपी ने की पूजा अर्चना

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर  बिनौली: चंदायन गांव के प्राचीन सिद्धपीठ दुर्गा मंदिर परिसर में चल रहे नौ दिवसीय मेले का जायजा लेने एसपी अर्पित विजयवर्गीय...

द्वितीय दिन माँ आद्यशक्ति श्री चंडी जी की निकली पालकी यात्रा, हुई पुष्प वर्षा

हापुड़। नवरात्र के द्वितीय दिन माँ आद्यशक्ति श्री चंडी जी की पालकी यात्रा श्री चंडी धाम से प्रारंभ होकर इंद्रलोक कालोनी, टैगोर शिक्षा सदन...

भगत सिंह के विचार व्यक्तित्व से प्रेरणा ले युवा: बलजीत सिंह आर्य

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बागपत: गुरुवार को गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल जीवाना में शहीद दिवस के उपलक्ष में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि सभा में...

बीते मंगलवार 25 जनवरी को महाराजगंज के पहाड़पुर स्थित इसी ठेके से ली गई शराब को पीकर चार लोगों की मौत हुई थी। बाद में यह संख्या बढ़कर 12 हो गई थी। हालांकि, 36 से ज्यादा लोग गंभीर बताए जा रहे हैं। इनका इलाज जिला अस्पताल,केजीएमयू और पीजीआई में चल रहा है।
रायबरेली: यूपी के रायबरेली में हुए शराब कांड को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने उस ठेके को जेसीबी से ज़मीनदोज़ कर दिया है, जहां से मृतकों ने शराब खरीदी थी। बताया जा रहा है कि ठेका चलाने के लिए ली गई दुकान के मानक नहीं पूरे थे। इतना ही नहीं, प्रशासन शराब माफिया केतन सिंह उर्फ कुंवर प्रवीण सिंह के घर पर भी बुलडोजर चलाने का प्लान कर रही है। बता दें, इस शराब कांड में 12 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। वहीं,शराब का सेल्समैन रामप्रताप अब जेल में है।
ठेकेदार और सेल्समैन के खिलाफ केस
गौरतलब है कि बीते मंगलवार 25 जनवरी को महाराजगंज के पहाड़पुर स्थित इसी ठेके से ली गई शराब को पीकर चार लोगों की मौत हुई थी। बाद में यह संख्या बढ़कर 12 हो गई थी। हालांकि, 36 से ज्यादा लोग गंभीर बताए जा रहे हैं। इनका इलाज जिला अस्पताल, केजीएमयू और पीजीआई में चल रहा है। पुलिस ने ठेके की इसी दुकान को सील करते हुए ठेकेदार धीरेन्द्र सिंह और सेल्समैन रामप्रताप के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
पुलिस फोर्स बुलडोजर के साथ पहुंची थी शराब माफिया के घर
बता दें,आईजी लक्ष्मी सिंह और मंडलायुक्त रंजन कुमार लगातार स्थिति को मॉनिटर कर रहे हैं। सेल्समैन जेल में है और ठेकेदार धीरेंद्र सिंह पुलिस हिरासत में है। शराब माफिया केतन सिंह का भी हाथ इसमें बताया जा रहा है। शनिवार से ही पुलिस प्रशासन बड़ी कार्यवाही के मूड में है। बताया जा रहा है कि डीएम वैभव श्रीवास्तव और पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार भारी पुलिस फोर्स और बुलडोजर के साथ केतन सिंह के घर पहुंचे थे। लेकिन, बिना किसी एक्शन के लिए वहां से निकल गए।

Latest News