मेरठ: भारतीय जनता पार्टी मेरठ कैंट प्रत्याशी अमित अग्रवाल के पक्ष में राजपूत समाज ने शांति फार्म में एक बैठक का आयोजन किया। सभा में पहुंचने पर प्रत्याशी अमित अग्रवाल को पगड़ी पहनाकर व तलवार भेंट कर उनका स्वागत किया गया।
अमित अग्रवाल ने समाज को संबोधित करते हुए कहा कि राजपूत समाज सदैव भाजपा के साथ ही रहा है।वहा उपस्थित सभी लोगों ने भाजपा को वोट देने का वादा किया। इस अवसर पर जय वीर सिंह, कैप्टन प्रेमपाल सिंह, हरवीर सिंह राणा, अरुण चौहान, सुभाष राणा, दिनेश पवार, शक्ति सिंह, अनिल पुंडीर, सुरेश पुंडीर, अमर चौहान, प्रेम तोमर, अंकुर कुशवाह, गुल्लू ठाकुर सहित सैकड़ों व्यक्ति उपस्थित रहे।
राजपूत समाज ने दिया अमित अग्रवाल को समर्थन
