Tuesday, March 21, 2023

यूपी में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार! मेरठ में मिले 4 नए कोविड केस, Omicron का खतरा बरकरार

Must read

जैन डिग्री कॉलेज बड़ौत में आज वृह्द रोजगार मेले का हुआ शुभारंभ

रोजगार मेले में 38 कंपनियों ने 4011 अभ्यर्थियों के लिए इंटरव्यू 1044 अभ्यर्थियों का हुआ चयन युवाओं को मिला रोजगार मिशन रोजगार के...

नेत्र शिविर में 205 की हुई जांच

बिनौली: बरनावा के ज्ञान सागर गुरुकुल में सोमवार को अरिदमन कुमार जैन मेमोरियल अस्पताल खेकड़ा की ओर नेत्र चिकित्सा ऑपरेशन शिविर का आयोजन हुआ।...

मोबाइल की लत बच्चों के लिए नुकसानदायक इसीलिए अभिभावक दे ध्यान, जाने उनकी दिनचर्या : सुशील वत्स

कोरोना ने हमारी जिंदगी को बदल दिया यह कहना तार्किक होगा। एक बड़ा बदलाव पूरी दुनिया में देखने को मिला। लोगों ने एक दूसरे...

रामनिवास सभापति व सुदेश देवी उपसभापति बने

बिनौली कृषक सेवा सहकारी समिति पदधिकारियों का चुनाव बिनौली: कृषक सेवा सहकारी समिति बिनौली के पदाधिकारियों के रविवार को हुए चुनाव में सभापति पद...

लखनऊ: देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन  का खतरा मंडरा रहा है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार  भी नए वैरिएंट को लेकर अर्लट मोड पर है। इसको देखते हुए सरकार ने रात में कर्फयू की भी घोषणा कर दी है। हालांकि हर दिन कोरोना के केस बढ़ते ही नजर आ रहे हैं। राजधानी लखनऊ में शनिवार और रविवार को कोरोना के 16 मामले सामने आए हैं। यूपी के मेरठ  में कोरोना के 4 नए केस मिलने के साथ ही ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ गया है।
मेरठ में मिले 4 केस
ओमिक्रॉन केस आज पूरे देश में अपने पैर पसार रहा है। यूपी के मेरठ में कोरोना के चार नए केस मिले हैं। इन 4 मरीजों में 3 लोग विदेश से यात्रा करके लौटे हैं, जबकि चौथा मरीज एक क्लास 6 में पढ़ने वाला बच्चा है। इन सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है। सभी के सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे जा रहे हैं। बता दें, जिले में अब कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 8 हो चुकी है। इसी के साथ 3 हजार 410 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजा गया है।
मां-बेटे हुए पॉजिटिव
अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को मिले 4 कोरोना मरीजों में दौराला निवासी मां-बेटे हैं। ये मां-बेटे 17 दिसंबर को ही स्वीडन से यात्रा करने के बाद अपने घर मेरठ लौटे थे। बताया जा रहा है कि मां और बेटे जिस विमान में सफर कर रहे थे, उनका सहयात्री ओमिक्रॉन पॉजिटिव मिला जो अस्पताल में भर्ती है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी परेशान हैं कि कहीं ओमिक्रॉन संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में ये परिवार तो नहीं आया।
हेल्थकेयर वर्करों की भी हो रही जांच
इस मामले में सीएमओ अखिलेश मोहन ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग, नए कोरोना वैरिएंट को देखते हुए भीड़-भाड़ वाली जगहों पर लोगों को गाइडलाइन फॉलो करने की लगातार अपील कर रही है। साथ ही अस्पतालों में सभी हेल्थकेयर वर्करों और हॉस्टल में रहने वाले छात्रों की भी जांच की जा रही है। वहीं, रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर आने-जाने वाले लोगों की भी सैंपलिंग की जा रही है।

Latest News