Monday, September 18, 2023

यूपी बोर्ड 12वीं अंग्रेजी का पेपर लीक, 24 जिलों में रद्द हुआ पेपर, STF को जांच का आदेश

Must read

यूनिजिफ के डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन राष्ट्रीय शिक्षाविद सम्मान 2023 समारोह में देशभर के शिक्षक होंगे शामिल

17 सितंबर को नोएडा में यूनिजिफ की ग्लोबल लीडर्स कांफ्रेंस में जुटेंगे देशभर के शिक्षाविद, शिक्षा के क्षेत्र में योगदान पर होंगे सम्मानित नोएडा।...

चौधरियान क्लब के तत्वाधान में आयोजित हुआ कबड्डी टूर्नामेंट

स्योहारा। क्षेत्र के सभी धार्मिक एवं समाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने वाले भाजपा से जुड़े युवा नेता अदनान अकरम ने शुक्रवार को...

बिजली घर पर चल रहे धरने पर एसडीओ ने किसानों को दी धमकी, एसडीओ की धमकी से किसानों में उबाल

स्योहारा। बिजली घर पर चल रहे धरना के आठवें दिन भी चौधरी गजेंद्र सिंह टिकैत के नेतृत्व में जारी रहा। किसानों को संबोधित करते...

एसडीएम ने कंपोजिट विद्यालय प्राथमिक विद्यालयों का किया निरीक्षण

चांदपुर: उप जिलाधिकारी द्वारा दिन-प्रतिदिन विद्यालयों का निरीक्षण करती नजर आ रही है जिससे जनता में उप जिलाअधिकारी रितु रानी की प्रशंसा हो रही...

मुख्य बातें

  • उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा दे रहे छात्रों के बहुत बड़ी खबर आई है
  • प्रदेश के 24 जिलों में इंटरमीडिएट की अंग्रेजी विषय की परीक्षा आज रद्द
  • शेष अन्य 51 जिलों में परीक्षा निर्धारित समय पर आयोजित होगी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा दे रहे छात्रों के बहुत बड़ी खबर आई है। आज जो छात्र अंग्रेजी का पेपर देने वाले थे, उसे रद्द करने की घोषणा कर दी गई है। पेपर लीक होने के कारण 24 जिलों में परीक्षा रद्द कर दी गई है। इन जनपदों के अलावा बाकी अन्य जनपदों में परीक्षा तय समय पर होगी। इन जनपदों के लिए नई तारीख की घोषणा की जाएगी।
बता दें कि आज सुबह ही बलिया में दूसरी पाली में होने वाली इंटरमीडिएट अंग्रेजी की परीक्षा की सीरीज 316 ईडी और 316 ईआई के प्रश्नपत्र लीक हो गए। बाजार में 300 से 500 रुपये में यह पेपर बिक रहे थे। मामला संज्ञान में आते ही 24 जनपदों में पेपर रद्द कर दिया गया। माध्यमिक शिक्षा परिषद के निदेशक विनय कुमार पांडेय ने परीक्षा निरस्त करने का आदेश जारी कर दिया गया है।
इन जिलों कैंसिल हुई परीक्षा
आगरा, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, बागपत, बदायूं, शाहजहांपुर, उन्नाव, सीतापुर, ललितपुर, महोबा, जालौन, चित्रकूट, अम्बेडकरनगर, प्रतापगढ़, गोंडा, गोरखपुर, आजमगढ़, बलिया, वाराणसी, कानपुर देहात, एटा, शामली।
STF को प्रकरण की जांच के आदेश
पेपर लीक होने के बाद स्थानीय प्रशासन ने छानबीन शुरू कर दी है। साथ ही पुलिस महकमा भी जांच में जुट गया है। पेपर लीक कहां से हुआ, इसकी विभागीय स्तर पर भी जांच होगी। योगी सरकार ने बीते कार्यकाल में टीईटी की परीक्षा लीक होने के बाद पेपर लीक प्रकरण को काफी गंभीरता से लिया था। यही वजह है कि UP BOARD अंग्रेजी के पेपर लीक की जांच उत्तर प्रदेश STF को सौंपी गई है।

Latest News