Tuesday, September 26, 2023

यूपी चुनाव 2022: अगर कब्रिस्तान की दीवारों को विकास मानते हैं अखिलेश, तो वहीं से लें वोट: सीएम योगी

Must read

बासौली में हुआ सोसायटी सदस्यता अभियान का शुभारंभ

बागपत: भारतीय जनता पार्टी के बागपत सांसद डॉक्टर सत्यपाल सिंह के गांव बासौली में सोसायटी सदस्यता अभियान का शुभारंभ हुआ, इसमें काफी लोगों ने...

बिनौली थाने में किसानों के साथ इंस्पेक्टर ने की बैठक

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली: थाना परिसर में रविवार को क्षेत्र के गांवों के किसानों की बैठक हुई। जिसमें राजस्व संबन्धी समस्याओं को आपसी सहयोग...

सहकार से समृद्धि “योजना के तहत जनपद बागपत की बी-पैक्स समिति बासौली में महासदस्यता अभियान चलाकर लगाया कैंप

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बागपत: सहकार से समृद्धि “योजना के तहत जनपद बागपत की बी पैक्स समिति बासौली में महा सदस्यता अभियान के अन्तर्गत विशेष...

रक्तदान शिविर में पुलिस कर्मियों सहित 60 ग्रामीणों ने किया रक्तदान

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली। सर्व हितकरी इंटर कॉलेज बिनौली में रविवार को लिटिल स्टार चैरिटेबिल ब्लड बैंक मेरठ के सौजन्य से रक्तदान शिविर का...

सीएम योगी ने कहा कि उन्होंने जब अखिलेश यादव से पूछा कि यूपी में विकास कहां किया तो अखिलेश ने बताया कि कब्रिस्तान की चारदीवारी बनाईं। वह इसे ही विकास समझ रहे हैं। सीएम ने कहा कि जब कब्रिस्तान की बाउंड्री ही बनवाईं तो वोट भी कब्रिस्तान से ही लें।
शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव शुरू हो गए हैं। पहला चरण संपन्न हो गया और इसी के साथ दूसरे चरण की तैयारियां भी शुरू हो गईं। इसी क्रम में आज भाजपा के चुनावी अभियान को धार देने के लिए सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ शाहजहांपुर पहुंचे। शुक्रवार को सीएम योगी ने ददरौल के भाजपा प्रत्याशी मानवेंद्र सिंह के समर्थन में कांट के रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा।
विकास की बात पर कब्रिस्तान की दीवारें बताते हैं अखिलेश
सीएम योगी ने कहा कि 2017 से पहले तक केवल आजम खान के परिवार और सैफई खानदान को ही पूरी बिजली दी जाती थी। लेकिन, आम जनता को इसका फायदा नहीं मिला। सीएम ने कहा कि ‘हम गन्ना की बात करते हैं और वह जिन्ना की।’ हम राष्ट्रवाद के बारे में बात करते हैं। वह जातिवाद फैलाने का काम करते हैं। हम समग्र विकास की बात करते हैं और वह कब्रिस्तान बनाने की।
कब्रिस्तान से ही वोट लें अखिलेश: सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा कि उन्होंने जब अखिलेश यादव से पूछा कि यूपी में विकास कहां किया तो अखिलेश ने बताया कि कब्रिस्तान की चारदीवारी बनाईं। वह इसे ही विकास समझ रहे हैं। सीएम ने कहा कि जब कब्रिस्तान की बाउंड्री ही बनवाईं तो वोट भी कब्रिस्तान से ही लें।
“हमारा बुलडोजर सड़क बनाता है और माफिया मिटाता है”
सीएम योगी ने जनसंबोधन में कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बिना भेदभाव के सभी को विकास और सुरक्षा के पथ पर लेकर जाती है। सुरक्षा और विकास का यह मॉडल केवल उत्तर प्रदेश के लिए नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए है। इसी का नतीजा यह है कि सरकार के एर हाथ में विकास और दूसरे हाथ में बुलडोजर है। सरकार का बुलडोजर सड़क भी बनाता है और माफिया भी मिटाता है। दोनों केंद्र और राज्य सरकार विकास और बुलडोजर साथ लेकर चलेंगी।

Latest News