Monday, March 20, 2023

यूपी चुनाव 2022: अगर कब्रिस्तान की दीवारों को विकास मानते हैं अखिलेश, तो वहीं से लें वोट: सीएम योगी

Must read

जैन डिग्री कॉलेज बड़ौत में आज वृह्द रोजगार मेले का हुआ शुभारंभ

रोजगार मेले में 38 कंपनियों ने 4011 अभ्यर्थियों के लिए इंटरव्यू 1044 अभ्यर्थियों का हुआ चयन युवाओं को मिला रोजगार मिशन रोजगार के...

नेत्र शिविर में 205 की हुई जांच

बिनौली: बरनावा के ज्ञान सागर गुरुकुल में सोमवार को अरिदमन कुमार जैन मेमोरियल अस्पताल खेकड़ा की ओर नेत्र चिकित्सा ऑपरेशन शिविर का आयोजन हुआ।...

मोबाइल की लत बच्चों के लिए नुकसानदायक इसीलिए अभिभावक दे ध्यान, जाने उनकी दिनचर्या : सुशील वत्स

कोरोना ने हमारी जिंदगी को बदल दिया यह कहना तार्किक होगा। एक बड़ा बदलाव पूरी दुनिया में देखने को मिला। लोगों ने एक दूसरे...

रामनिवास सभापति व सुदेश देवी उपसभापति बने

बिनौली कृषक सेवा सहकारी समिति पदधिकारियों का चुनाव बिनौली: कृषक सेवा सहकारी समिति बिनौली के पदाधिकारियों के रविवार को हुए चुनाव में सभापति पद...

सीएम योगी ने कहा कि उन्होंने जब अखिलेश यादव से पूछा कि यूपी में विकास कहां किया तो अखिलेश ने बताया कि कब्रिस्तान की चारदीवारी बनाईं। वह इसे ही विकास समझ रहे हैं। सीएम ने कहा कि जब कब्रिस्तान की बाउंड्री ही बनवाईं तो वोट भी कब्रिस्तान से ही लें।
शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव शुरू हो गए हैं। पहला चरण संपन्न हो गया और इसी के साथ दूसरे चरण की तैयारियां भी शुरू हो गईं। इसी क्रम में आज भाजपा के चुनावी अभियान को धार देने के लिए सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ शाहजहांपुर पहुंचे। शुक्रवार को सीएम योगी ने ददरौल के भाजपा प्रत्याशी मानवेंद्र सिंह के समर्थन में कांट के रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा।
विकास की बात पर कब्रिस्तान की दीवारें बताते हैं अखिलेश
सीएम योगी ने कहा कि 2017 से पहले तक केवल आजम खान के परिवार और सैफई खानदान को ही पूरी बिजली दी जाती थी। लेकिन, आम जनता को इसका फायदा नहीं मिला। सीएम ने कहा कि ‘हम गन्ना की बात करते हैं और वह जिन्ना की।’ हम राष्ट्रवाद के बारे में बात करते हैं। वह जातिवाद फैलाने का काम करते हैं। हम समग्र विकास की बात करते हैं और वह कब्रिस्तान बनाने की।
कब्रिस्तान से ही वोट लें अखिलेश: सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा कि उन्होंने जब अखिलेश यादव से पूछा कि यूपी में विकास कहां किया तो अखिलेश ने बताया कि कब्रिस्तान की चारदीवारी बनाईं। वह इसे ही विकास समझ रहे हैं। सीएम ने कहा कि जब कब्रिस्तान की बाउंड्री ही बनवाईं तो वोट भी कब्रिस्तान से ही लें।
“हमारा बुलडोजर सड़क बनाता है और माफिया मिटाता है”
सीएम योगी ने जनसंबोधन में कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बिना भेदभाव के सभी को विकास और सुरक्षा के पथ पर लेकर जाती है। सुरक्षा और विकास का यह मॉडल केवल उत्तर प्रदेश के लिए नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए है। इसी का नतीजा यह है कि सरकार के एर हाथ में विकास और दूसरे हाथ में बुलडोजर है। सरकार का बुलडोजर सड़क भी बनाता है और माफिया भी मिटाता है। दोनों केंद्र और राज्य सरकार विकास और बुलडोजर साथ लेकर चलेंगी।

Latest News