Tuesday, March 21, 2023

यूपी चुनाव: पहले आप, पहले आप में फंसा लखनऊ का टिकट; सपा और बीजेपी अपना रही ये पॉलिसी

Must read

जैन डिग्री कॉलेज बड़ौत में आज वृह्द रोजगार मेले का हुआ शुभारंभ

रोजगार मेले में 38 कंपनियों ने 4011 अभ्यर्थियों के लिए इंटरव्यू 1044 अभ्यर्थियों का हुआ चयन युवाओं को मिला रोजगार मिशन रोजगार के...

नेत्र शिविर में 205 की हुई जांच

बिनौली: बरनावा के ज्ञान सागर गुरुकुल में सोमवार को अरिदमन कुमार जैन मेमोरियल अस्पताल खेकड़ा की ओर नेत्र चिकित्सा ऑपरेशन शिविर का आयोजन हुआ।...

मोबाइल की लत बच्चों के लिए नुकसानदायक इसीलिए अभिभावक दे ध्यान, जाने उनकी दिनचर्या : सुशील वत्स

कोरोना ने हमारी जिंदगी को बदल दिया यह कहना तार्किक होगा। एक बड़ा बदलाव पूरी दुनिया में देखने को मिला। लोगों ने एक दूसरे...

रामनिवास सभापति व सुदेश देवी उपसभापति बने

बिनौली कृषक सेवा सहकारी समिति पदधिकारियों का चुनाव बिनौली: कृषक सेवा सहकारी समिति बिनौली के पदाधिकारियों के रविवार को हुए चुनाव में सभापति पद...

लखनऊ जिले की किसी भी सीट पर बीजेपी ने अब तक अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की। वहीं सपा ने भी 2 सुरक्षित सीटों पर ही अपने प्रत्याशियों की घोषणा की है।

लखनऊ: अपनी मेजबानी, मेहमानवाजी और तहजीब के लिए मशहूर लखनऊ की सियासत पहले आप, पहले आप में फंसती नजर आ रही है। लखनऊ जिले की किसी भी सीट पर बीजेपी ने अब तक अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की। वहीं सपा ने भी 2 सुरक्षित सीटों को छोड़कर अब तक लखनऊ जिले की किसी भी सीट पर प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया।
वेट एंड वॉच की पॉलिसी अपना रही हैं दोनों पार्टी
बीजेपी और सपा दोनों Wait & Watch की पॉलिसी अपना रही हैं। बीजेपी इंतजार कर रही है कि पहले सपा की लिस्ट आए और सपा इस इंतजार में है कि पहले बीजेपी उम्मीदवारों की घोषणा करे। यानी पहले आप और पहले आप में बीजेपी और सपा के टिकट अभी रुके हुए हैं।
3 फरवरी तक होना है नामांकन
बता दें कि लखनऊ जिले में चौथे चरण में चुनाव होना है। चौथे चरण का नामांकन भी शुरू हो चुका है और नामांकन की आखिरी तारीख भी 3 फरवरी आने वाली है लेकिन बीजेपी और सपा के उम्मीदवारों की लिस्ट की वेटिंग बढ़ती जा रही है।
बीजेपी नहीं चाहती कोई बागी हो
बीजेपी इस बार लखनऊ जिले की सीटों पर नया प्रयोग करना चाहती है। कई विधायकों को इधर से उधर करना चाहती है। बीजेपी कुछ बड़े दिग्गजों को झटका भी देने की तैयार में है। बीजेपी ये चाहती है कि टिकट कटने के बाद कोई बागी ना हो। नाराज नेताओं को बीजेपी कोई मौका नहीं देना चाहती है। इस बार लखनऊ की सीटों पर बीजेपी का लंबा मंथन चल रहा है। लखनऊ कैंट सीट पर रीता जोशी अपने बेटे मयंक जोशी के लिए चुनावी टिकट मांग रही हैं।
लेकिन मयंक जोशी का टिकट बहुत मुश्किल दिखाई दे रहा है। वहीं यूपी सरकार के कई मंत्री अपनी सीट बदलना चाहते हैं। लखनऊ की सरोजिनीनगर सीट पर तो पति-पत्नी ही आमने सामने बीजेपी का टिकट मांगते नजर आ रहे हैं। बीजेपी की रणनीति ये है कि अपने मजबूत चेहरों को बागी होने से रोका जाए।
सपा कर रही है बीजेपी की लिस्ट का इंतजार
तो वहीं समाजवादी पार्टी इस इंतजार में है कि बीजेपी की लिस्ट आने के बाद वो अपने प्रत्याशियों की घोषणा करे। ताकि बीजेपी के कुछ बागियों को सपा अपने साथ जोड़ सके और बीजेपी के प्रत्याशियों के हिसाब से जातिगत समीकरण फिट कर सके। समाजवादी पार्टी में भी लखनऊ की एक एक सीट पर कई दावेदार हैं। सपा भी यह नहीं चाहती है कि जिसका टिकट कटे, वो बागी बने। इसीलिए सपा भी बीजेपी की लिस्ट का इंतजार कर रही है। ताकि अपनों को बागी होने का मौका ना मिले। हालांकि सपा ने लखनऊ की दोनों सुरक्षित सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है लेकिन बाकी 7 सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशियों का इंतजार कर रही है।
गौरतलब है कि लखनऊ जिले में कुल 9 विधानसभा सीटें हैं, जिनमें से 6 सीटें शहरी हैं और 3 ग्रामीण सीटें हैं। 2017 के चुनाव में मोहनलालगंज सीट छोड़कर सभी सीटों पर बीजेपी जीती थी।

 

 

Latest News