Saturday, March 25, 2023

यूपी क्राइम: मुरादाबाद पुलिस का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक, मिनटों में मच गया हड़कंप; एलॉन मस्क के नाम से की जा रही थी पोस्ट

Must read

भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के शहादत दिवस पर निकाला कैंडल मार्च

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर  बिनौली: जिवाना गुलियान में शहीद दिवस पर नीरज सोलंकी व गांव के समस्त नौजवान साथियों ने कैंडल मार्च निकाला तथा सदैव...

चंदायन मंदिर में एसपी ने की पूजा अर्चना

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर  बिनौली: चंदायन गांव के प्राचीन सिद्धपीठ दुर्गा मंदिर परिसर में चल रहे नौ दिवसीय मेले का जायजा लेने एसपी अर्पित विजयवर्गीय...

द्वितीय दिन माँ आद्यशक्ति श्री चंडी जी की निकली पालकी यात्रा, हुई पुष्प वर्षा

हापुड़। नवरात्र के द्वितीय दिन माँ आद्यशक्ति श्री चंडी जी की पालकी यात्रा श्री चंडी धाम से प्रारंभ होकर इंद्रलोक कालोनी, टैगोर शिक्षा सदन...

भगत सिंह के विचार व्यक्तित्व से प्रेरणा ले युवा: बलजीत सिंह आर्य

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बागपत: गुरुवार को गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल जीवाना में शहीद दिवस के उपलक्ष में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि सभा में...

मुरादाबाद पुलिस का ऑफिशल टि्वटर हैंडल हैकरों ने हैक कर लिया है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। वहीं, आनन-फानन में सोशल मीडिया सेल ने तुरंत ही ट्विटर हैंडल से एलोन मस्क के नाम से किए गए सभी पोस्टों को डिलीट कर दिया।
मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश में यूपी पुलिस लगातार आधुनिकीकरण की ओर तेजी से आगे बढ़ रही है। ऐसे में साइबर अपराधों पर लगाम लगाने के लिए मुरादाबाद पुलिस  लगातार काम कर रही है। जहां पर साइबर अपराध को रोकने में मुरादाबाद पुलिस काफी सफल भी हो रही है, लेकिन मुरादाबाद में एक ऐसी घटना सामने आई है। जहां पर मुरादाबाद पुलिस का ऑफिशल टि्वटर हैंडल हैकरों ने हैक कर लिया है। ऐसे में जानकारी मिलने पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।
दरअसल, मुरादाबाद पुलिस का ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट हैकरों ने हैक कर लिया था। जहां साइबर हैकरों द्वारा टेस्ला कंपनी के मालिक एलॉन मस्क (Elon Musk) के नाम से अकाउंट को रिनेम कर दिया गया था। वहीं, सरकारी टि्वटर हैंडल से एलॉन मस्क की कंपनी टेस्ला की एडवरटाइजमेंट ऑफिशल टि्वटर हैंडल से किए जा रहे थे। इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। इस दौरान आनन-फानन में सोशल मीडिया सेल पर मौजूद पुलिस कर्मियों द्वारा ट्विटर अकाउंट से किए गए सभी ट्विटर को हटाया गया है, जिसके बाद ट्विटर अकाउंट के यूजर नेम और पासवर्ड को भी तुरंत पुलिस कर्मियों द्वारा चेंज किया गया है।
मुरादाबाद पुलिस के टि्वटर हैंडल का नाम साइबर हैकरों ने बदला
मुरादाबाद पुलिस के टि्वटर हैंडल से एलॉन मस्क जो टेस्ला कंपनी के फाउंडर मेंबर है, उनके नाम पर मुरादाबाद पुलिस के टि्वटर हैंडल का नाम हैकरों द्वारा चेंज कर दिया गया था। ऐसे में कुछ ट्वीट हैकरों द्वारा किए गए थे, जिसकी जानकारी जैसे ही पुलिस के आला अधिकारियों को लगी तुरंत ही अकाउंट पर किए गए सभी ट्वीट को हटवाया गया। जहां तुरंत ही मुरादाबाद पुलिस के ट्विटर हैंडल का यूजर नेम पासवर्ड अकाउंट का बदल दिया गया।
पुलिस ने ट्विटर हैंडल के अकाउंट का यूजर नेम और पासवर्ड किया गया चेंज
बता दें कि मुरादाबाद पुलिस लगातार साइबर अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए काम कर रही है,लेकिन इसी बीच एक बड़ा साइबर अटैक मुरादाबाद पुलिस के ट्विटर हैंडल पर किया गया है, जिसमें कुछ देर तक मुरादाबाद पुलिस का ट्विटर हैंडल हैकरों द्वारा इस्तेमाल किया गया है, अब देखना यह होगा मुरादाबाद पुलिस ट्विटर अकाउंट को हैक करने वालों को कब तक गिरफ्तार करती है। वहीं, सोशल मीडिया सेल पर मौजूद पुलिसकर्मी से जब फोन पर बात करते हुए जानकारी की गई तो बताया गया कि किसी के द्वारा टि्वटर हैंडल से कुछ पोस्ट कर दी गई थी उन पोस्टों को तुरंत ही हटा दिया गया है और अकाउंट का यूजर नेम और पासवर्ड चेंज कर दिया गया है।

Latest News