Wednesday, March 29, 2023

मौतों पर वोट बैंक की राजनीति का खेल बंद करे विपक्ष :स्वतंत्रदेव

Must read

किसानों को सुविधाएं मुहैय्या कराने के लिए सरकार कटिबद्ध: सोमेंद्र तोमर

ऊर्जा राज्य मंत्री ने चंदायन के दुर्गा मंदिर में पहुंचकर की पूजा अर्चना ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली: चंदायन स्थित प्राचीन सिद्धपीठ दुर्गा मंदिर में...

चंदायन मंदिर में श्रद्धालुओं ने प्रसाद चढ़ाकर मांगी मन्नते

ऊर्जा राज्य मंत्री डा.सोमेंद्र तोमर बुधवार को पहुचेंगे ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली: चैत्र नवरात्र के उपलक्ष्य में चंदायन गांव के मां दुर्गा देवी मंदिर...

खिलाड़ियों को किया गया पुरस्कृत

ब्यूरो चीफ, विकास बड़ग़ुर्जर बड़ौत: नगर की गुड़ मंडी स्थित शहीद भगत सिंह कबड्डी एकेडमी में जिला खेल सम्मान समारोह एव हवन कार्यक्रम का आयोजन...

घाट पर हाट (श्री अन्न मेले) मिलेट्स मेले का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ

मोटे अनाजों का सेवन करने के लिए लोगों को किया गया जागरूक श्री अन्न अपनाएं शरीर को मजबूत बनाएं कुकिंग प्रतियोगिता का किया गया...

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बुधवार को कांग्रेस-सपा-बसपा सहित अन्य विपक्षी दलों पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि विपक्ष मौतों पर अपनी वोट बैंक की राजनीति का घिनौना खेल बंद करे। उन्होंने कांग्रेस पर गैर जिम्मेदाराना रवैये का आरोप लगाते हुए कहा कि लखीमपुर जाने की अनुमति मिलने के बावजूद केवल मीडिया की सुर्खियां बटोरने के लिए एयरपोर्ट पर कांग्रेस युवराज का हाईवोल्टेज ड्रामा दर्शाता है कि वे कितने गंभीर है।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि लखीमपुर की घटना दुखद है लेकिन जनता द्वारा बार-बार नकारे गए कुछ विपक्षी दल अपना अस्तित्व बचाने के लिए घटना पर राजनीतिक रोटियां सेकने में लगे हैं। जबकि पीड़ित पक्ष और किसान संगठन सरकार की कार्रवाई से संतुष्ट हैं। उन्होंने कहा कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच चल रही है,ऐसे में विपक्षी दल शान्ति भंग करने की कोशिश न करें।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि एक तरफ जांच एजेंसियां घटना से जुडे़ साक्ष्य एकत्र कर अपनी जांच को आगे बढ़ा रही हैं। ताकि जल्द से जल्द दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की जा सके। दूसरी तरफ विपक्षी दल हैं जो घटना के तुंरत बाद से ही अपनी सियासी उड़ान के मौके तलाशने में जुट गए हैं। उन्होंने कहा कांग्रेस-सपा-बसपा व अन्य विपक्षी दलों की हमदर्दी पीड़ित पक्षों के साथ नहीं है बल्कि उनका उद्देश्य अपनी वोट बैंक की सियासत करना भर है।
सिंह ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि राहुल गांधी हमेशा संवेदनशील घटनाओं पर असंवेदनशील राजनीति करते हैं। उनका किसान हितों से कोई लेना-देना नहीं है। राहुल गांधी ने लखीमपुर से पहले राजस्थान के किसानों की चिंता क्यों नहीं की ? राजस्थान की कांग्रेसी सरकार में किसानों पर बर्बारता पूर्वक लाठीचार्ज हुआ। घायल किसान अस्पतालों में भर्ती हुए लेकिन राहुल चुप्पी साधे रहे।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि लखीमपुर प्रकरण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले दिन ही घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई के आदेश दे दिये थे। विपक्ष को यह समझ लेना चाहिए कि प्रदेश में योगी सरकार है और अगर कोई भी कानून के खिलाफ काम करेगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।

Latest News