मेरठ: चैम्बर ऑफ इंडियन माइको स्मॉल एण्ड मीडियम एन्टरप्राइजेज (सीआईएमएसएमई), नई दिल्ली द्वारा एमएसएमई बैंकिंग अवार्डस-2021, कार्यक्रम का आयोजन नालन्दा हॉल, अम्बेडकर इन्टरनेशनल सेन्टर 15 जनपथ, नई दिल्ली में आयोजित किया गया जिसमें मंत्री सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम मत्रालय भारत सरकार नारायण तान्तु राणे (मुख्य अतिथि) एवं राज्यमंत्री सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम मत्रालय, भारत सरकार भानु प्रताप सिंह वर्माअतिथि) के रूप में प्रतिभाग किया।
मेरठ मण्डल के मेरठ में स्थापित माइको स्मॉल एन्टरप्राइजेज फैसिलिटेशन काउंसिल ने अपने
गठन के उपरांत दिनांक 29 जून 2021 से सुनवाई शुरू कर दी एवं मण्डल में संचालित MSME इकाई की बकाया राशि की वसूली हेतु उल्लेखनीय कार्य किया है।
अतः उपरोक्त आयोजित कार्यक्रम में लम्बित भुगतान के प्रकरणों का सुनोयोजित तरीके से निस्तारण किये जाने पर काउंसिल के अध्यक्ष/सदस्य को सम्मानित किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में चैत्रा वी.(आई.ए.एस.), अपर आयुक्त उद्योग मेरठ मण्डल, मेरठ को सम्मान चिन्ह एवं वी.के.कौशल, उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, मेरठ एवं संजय कुमार, एलडीएम, केनरा बैंक मेरठ को श्रेष्ठ कार्य हेतु सम्मानित किया गया।
मेरठ मण्डल के उद्यमियों के बकाया राशि के शीघ्र भुगतान कराने हेतु कार्यरत एमएसएमई फैसिलिटेशन काउंसिल को अवार्ड
