Tuesday, November 28, 2023

मेरठ के प्रसिद्ध ब्रांड ‘द केक फैक्ट्री’ ने नोएडा में खेला आउटलेट

Must read

कार्तिक पूर्णिमा महोत्सव: आर्यम गुरुदेव ने किया भगवान शंकर आश्रम मसूरी की स्विट्ज़रलैंड शाखा का विधिवत उदघाटन

मसूरी। आर्यम इंटरनेशनल फाउंडेशन, भारत के तत्त्वावधान में स्विट्ज़रलैंड स्थित आश्रम का आज स्वयं की भूमि पर विधिवत श्री गणेश किया गया। कार्तिक पूर्णिमा...

नगर पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जा करने वालो के खिलाफ चलेगा अभियान: चेयरमैन डा.आबिद हुसैन

सवांददाता, अजय खत्री जानसठ। नगर पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों की कुंडली तैयार करानी शुरू कर दी है। सरकारी जमीन पर अवैध...

जानसठ नगर पंचायत की बोर्ड बैठक हुई आयोजित

सवांददाता, अजय खत्री जानसठ। नगर पंचायत बोर्ड की बैठक अध्यक्ष डा.आबिद हुसैन की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बोर्ड बैठक में नगर के विकास कार्यों...

कर्ज मुक्त होना है तो उठाएं ओटीएस योजना का लाभ: एसडीओ रवि कुमार प्रजापति

विद्युत विभाग की वन टाइम सेटलमेंट (ओटीएस) योजना को लेकर उपभोक्ताओं में नजर आ रहा है उत्साह धड़ाधड़ हो रहे पंजीकरण सवांददाता, अजय खत्री...
  • ‘क्रम्बॅल बेकरी एंड कैफे’ का भव्य शुभारंभ, लजीज व्यंजनों के स्वाद ने मोहा मन

मेरठ। वेस्ट यूपी के प्रमुख शहर मेरठ में अपने स्वादिष्ट और गुणवत्तापूर्ण बेकरी प्रोडक्टस के जरिये प्रसिद्धि हासिल करने वाले प्रख्यात ब्रांड ‘द केक फैक्ट्री’ ने अपने दो आउटलेट की अपार सफलता के बाद अब नोएडा के लोगों को भी अपने व्यंजनों का स्वाद चखानेे के लिये नयी शुरूआत की है। नोएडा के सेक्टर 104 मार्केट में शनिवार को ‘क्रम्बॅल बेकरी एंड कैफे’ का भव्य शुभारंभ किया गया। गौरतलब है कि मेरठ शहर के पॉश एरिया साकेत में ‘द केक फैक्ट्री’ बेकरी आउटलेट और बांबे बाजार स्थित ‘केक फैक्ट्री कैफे एंड रेस्टोरेंट’ ने अपने स्वादिष्ट, गुणवत्तापूर्ण और पौष्टिक व्यंजनों से न केवल लोगों के दिलों में जगह बनायी है बल्कि आम समझे जाने वाले बेकरी व्यवसाय को खास बना दिया है।
‘क्रम्बॅल बेकरी एंड कैफे’ की संचालिका गरिमा मित्तल ने अक्टूबर 2009 में मेरठ के पॉश एरिया साकेत में ‘द केक फैक्ट्री’ बेकरी से बेकरी व्यवसाय की शुरूआत की। ब्रांड के रूप में स्थापित होने के बाद नवंबर 2015 में बांबे बाजार, मेरठ में खोले गये ‘केक फैक्ट्री कैफे एंड रेस्टोरेंट’ को भी अपार सफलता मिली।
‘क्रम्बॅल बेकरी एंड कैफे’ की संचालिका गरिमा मित्तल ने बताया की ‘क्रम्बॅल बेकरी एंड कैफे’ की विशेषता गुणवत्ता को ध्यान मेें रखकर बनाये गये लजीज और पौष्टिक व्यंजन हैं। अपने ग्राहको के स्वाद के साथ स्वास्थ को ध्यान में रखते हुए यहां के बेकरी प्रोडक्ट में किसी भी प्रकार के केमिकल का उपयोग नहीं किया जाता। छोटी फैमिली की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए 300 से 400 ग्राम तक के केक भी उपलब्ध कराये गये हैं। ‘क्रम्बॅल बेकरी एंड कैफे’ में ग्राहकों को सभी फूड प्रोडक्ट बिल्कुल फ्रेश मिलेंगे जो उन्हें लजीज स्वाद की अनुभूति करायेंगे।

Latest News