भड़ौली गांव में पुलिस ने प्रत्याशी समर्थकों को खदेड़ा
मेरठ : मेरठ की किठौर विधानसभा में सपा और भाजपा समर्थकों में फर्जी वोटिंग कराने के नाम पर घंटे भर तक झड़प चलती रही। दोनों पक्षों के समर्थक बूथ के बाहर ही आपस में भिड़ गए। पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को खदेड़कर बाहर निकाला। वहीं सपा समर्थकों ने कहा कि भाजपा के लोग गलत मतदान करा रहे थे हम इसकी शिकायत चुनाव आयोग को करने जा रहे हैं।
गांव भड़ौली में फर्जी वोट डालने पर हुआ विवाद
किठौर विधानसभा सीट के गांव भड़ौली में यह घटनाक्रम हुआ है। दोनों पक्षों के लोगों में फर्जी वोट डलवाने के नाम पर आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गए। पुलिस ने बूथ के पास खड़े दोनों पक्षों के लोगों को दो मीटर तक दूर जाने को कहा। पुलिस के कहने के बाद भी जब समर्थक नहीं हटे तो अंत में पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को खदेड़ा। प्राथमिक विद्यालय भड़ौली के बूथ के बाहर ये घटनाक्रम हुआ। पुलिस ने डंडे से नेताओं को खदेड़ा। वहीं भाजपा समर्थकों ने कहा कि हमें यहां से भगाने का काम किया जा रहा है। बाहुबल का प्रयोग कर वोट डलवाए जा रहे हैं।
पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर लड़ रहे चुनाव
किठौर में भाजपा से सिटिंग एमएलए सतबीर त्यागी चुनाव मैदान में हैं। गठबंधन से पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर सपा के टिकट से चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस ने यहां बबीता गुर्जर को टिकट दिया है।
मेरठ किठौर में भिड़े एसपी-बीजेपी समर्थक:दोनों पक्षों में फर्जी वोटिंग कराने के आरोप में हंगामा, पुलिस ने खदेड़ा
