Tuesday, September 26, 2023

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में संचारी रोग नियंत्रण को लेकर दिया प्रशिक्षण

Must read

बासौली में हुआ सोसायटी सदस्यता अभियान का शुभारंभ

बागपत: भारतीय जनता पार्टी के बागपत सांसद डॉक्टर सत्यपाल सिंह के गांव बासौली में सोसायटी सदस्यता अभियान का शुभारंभ हुआ, इसमें काफी लोगों ने...

बिनौली थाने में किसानों के साथ इंस्पेक्टर ने की बैठक

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली: थाना परिसर में रविवार को क्षेत्र के गांवों के किसानों की बैठक हुई। जिसमें राजस्व संबन्धी समस्याओं को आपसी सहयोग...

सहकार से समृद्धि “योजना के तहत जनपद बागपत की बी-पैक्स समिति बासौली में महासदस्यता अभियान चलाकर लगाया कैंप

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बागपत: सहकार से समृद्धि “योजना के तहत जनपद बागपत की बी पैक्स समिति बासौली में महा सदस्यता अभियान के अन्तर्गत विशेष...

रक्तदान शिविर में पुलिस कर्मियों सहित 60 ग्रामीणों ने किया रक्तदान

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली। सर्व हितकरी इंटर कॉलेज बिनौली में रविवार को लिटिल स्टार चैरिटेबिल ब्लड बैंक मेरठ के सौजन्य से रक्तदान शिविर का...

कासगंज: जनपद में शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाने के लिए बीपीएम बीसीपीएम को प्रशिक्षण दिया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.अनिल कुमार ने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान 2 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलाया जाएगा। इसके साथ ही 15 अप्रैल से दस्तक अभियान भी चलेगा। इसमें आशा, आंगनबाड़ी द्वारा घर-घर जाकर सर्वे कर लोगों को जागरूक किया जाएगा।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व संचारी नोडल डा.अवनीन्द्र कुमार ने सरकार की गाइड लाइन के अनुसार अभियान को सौ फीसद सफल बनाने, संचारी रोगों एवं दिमागी बुखार पर नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अभियान के प्रथम सप्ताह में हर गांव में ब्लीचिग पाउडर का छिड़काव कराया जाए। हैंडपंपों के पानी की जांच की जाए। क्लोरीन की गोलियां डाली जाएं। सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। डीएम ने कहा कि मच्छरों की रोकथाम के लिए फोगिंग कराएं। कचरा निस्तारण, जलभराव रोकने एवं शुद्ध पेयजल की उपलब्धता के लिए काम किया जाए। जिला महामारी रोग विशेषज्ञ डा.सुनिन्दा सिंह ने कहा कि विभाग आपस में सामंजस्य बनाकर अभियान को सफल बनाएं। विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं यूनीसेफ की निगरानी में गतिविधियों का संचालन किया जाएगा।
प्रशिक्षण के दौरान चिकित्सा अधिकारी डा.अनिल कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.अवनीन्द्र कुमार, जिला महामारी विशेषज्ञ डा.सुनिन्दा सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी राजकुमार सारस्वत, जिला शहरी समन्वयक मुहम्मद यूसुफ, यूनिसेफ डीएमसी अनुराग दीक्षित बीपीएम बीसीपीएम मौजूद रहे।

Latest News