बिजनौर: थाना नूरपुर इलाके की रहने वाली पीड़िता ने दबंगों के विरुद्ध सीओ चांदपुर को शिकायती पत्र सौंपा। थाने पर तैनात एक पुलिसकर्मी पर भी महिला ने उत्पीड़न करने व झूठे मुकदमे में जेल भिजवाने की धमकी का आरोप लगाया।
आपको बता दे पूरा मामला नूरपुर नगर का है, जहां पर पीड़िता का मकान बन रहा है, रास्ते में मिस्त्री मसाला बना रहे थे, रास्ता पूरी तरह चालू है। पीड़िता का प्रार्थना पत्र में आरोप है कि मौहल्ले के ही दबंग सलमान, अरबाज पुत्रगण उस्मान शमशेर व उसका पुत्र अरहान, आधा दर्जन अज्ञात लोग लाठी डंडे व धारदार हथियार लेकर आए। जिन्होंने पीड़िता के पति अब्दुल सलाम उसके बेटे शाहनवाज और सादिक के साथ लाठी डंडों से मारपीट की। मारपीट में पीड़िता व उसके भाई को चोट आई है। पीड़िता का आरोप है सलमान और अरबाज ने उसके कपड़े फाड़ डाले और पीड़िता के साथ छेड़छाड़ करने लगे। आरोपी दबंग किस्म के लोग हैं और रसूखदार हैं। पीड़िता का आरोप है कि थाने में तैनात सिपाही विकास तोमर जो विपक्षीकरण का साथ दे रहा है और पीड़िता व उसके परिवार को झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी दे रहा है। पीड़िता का आरोप है कि पुलिस ने उसके बेटे को पकड़कर थाने में बैठा रखा, जबकि विपक्षी सिपाही की वजह से खुले घूम रहे हैं। पीड़िता ने सीओ चांदपुर सर्वम सिंह से उचित कार्रवाई की मांग की है, वहीं थाना नूरपुर पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराया है।
मारपीट, छेड़छाड़ मामला: सीओ चांदपुर को शिकायती पत्र देते हुए लगाई न्याय की गुहार
