Tuesday, September 19, 2023

मानवता हुई शर्मसार : गौशाला में मरणनावस्था में गाय को रस्से से बांधकर टैक्ट्रर से खसीटा,वीडियो हुआ वायरल

Must read

यूनिजिफ के डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन राष्ट्रीय शिक्षाविद सम्मान 2023 समारोह में देशभर के शिक्षक होंगे शामिल

17 सितंबर को नोएडा में यूनिजिफ की ग्लोबल लीडर्स कांफ्रेंस में जुटेंगे देशभर के शिक्षाविद, शिक्षा के क्षेत्र में योगदान पर होंगे सम्मानित नोएडा।...

चौधरियान क्लब के तत्वाधान में आयोजित हुआ कबड्डी टूर्नामेंट

स्योहारा। क्षेत्र के सभी धार्मिक एवं समाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने वाले भाजपा से जुड़े युवा नेता अदनान अकरम ने शुक्रवार को...

बिजली घर पर चल रहे धरने पर एसडीओ ने किसानों को दी धमकी, एसडीओ की धमकी से किसानों में उबाल

स्योहारा। बिजली घर पर चल रहे धरना के आठवें दिन भी चौधरी गजेंद्र सिंह टिकैत के नेतृत्व में जारी रहा। किसानों को संबोधित करते...

एसडीएम ने कंपोजिट विद्यालय प्राथमिक विद्यालयों का किया निरीक्षण

चांदपुर: उप जिलाधिकारी द्वारा दिन-प्रतिदिन विद्यालयों का निरीक्षण करती नजर आ रही है जिससे जनता में उप जिलाअधिकारी रितु रानी की प्रशंसा हो रही...

हापुड़। जहां एक ओर योगी सरकार गायों व गौशालाओं में करोड़ों रुपये खर्च कर उनकी देखभाल कर रही हैं,वही जनपद में एक गौशाला में मरणासन्न हालत में एक गाय को टैक्टर से खीचनें का वीडियो वायरल हो रहा हैं। जिससे हिंदू संगठनों में भारी रोष व्याप्त हैं।
जानकारी के अनुसार योगी सरकार प्रदेश में बेसहारा गायों को बचानें के लिए गौशालाओं पर करोड़ों रूपयें खर्च कर रही हैं,वहीं जनपद के तीर्थनगरी बृजघाट स्थित गणपति गौशाला में एक कर्मचारी द्वारा ट्रैक्टर से गाय के पैर में रस्सी से बांधकर घसीटकर ले जाने की वीडियो वायरल हो रहा हैं।
वायरल वीडियो में गौशाला का एक कर्मचारी कमरे से एक गाय के पैरों को रस्सी से बांधकर ट्रैक्टर से खींचता दिखाई दे रहा है। इतना ही नहीं यहां गौशाला में कई गाय ऐसी है जो बीमार होने के कारण बदहवास पड़ी हुई। वीडियो को देखकर हिंदू संगठन के लोगों में काफी रोष व्याप्त है। लोगों का कहना है कि एक ओर सरकार गायों के जीवनदान देने के लिए उनको आश्रय देने में लगी हुई है। वहीं दूसरी ओर गौशालाओं में गायों की ऐसी दुर्गती हो रही है। लोगों ने संबंधित गौशाला के कर्मचारी पर कार्रवाई करने की मांग की है।
इस संबंध में गौशाला के सचिव ब्रजकिशोर बंसल ने बताया कि इंटरनेट पर चल रही वीडियाे काफी पुरानी है। संबंधित वीडियों पर कार्रवाई की गई थी। गौशाला में पशुओं की बेहतर देखभाल की रही है। वहीं एसडीएम अरविंद द्विवेदी ने जानकारी होने से इंकार कर वीडियो की जांच कर कार्रवाई करने की बात कहीं है।

Latest News