Monday, September 18, 2023

मां भगवती के जागरण में जमकर झूमे श्रद्धालु

Must read

यूनिजिफ के डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन राष्ट्रीय शिक्षाविद सम्मान 2023 समारोह में देशभर के शिक्षक होंगे शामिल

17 सितंबर को नोएडा में यूनिजिफ की ग्लोबल लीडर्स कांफ्रेंस में जुटेंगे देशभर के शिक्षाविद, शिक्षा के क्षेत्र में योगदान पर होंगे सम्मानित नोएडा।...

चौधरियान क्लब के तत्वाधान में आयोजित हुआ कबड्डी टूर्नामेंट

स्योहारा। क्षेत्र के सभी धार्मिक एवं समाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने वाले भाजपा से जुड़े युवा नेता अदनान अकरम ने शुक्रवार को...

बिजली घर पर चल रहे धरने पर एसडीओ ने किसानों को दी धमकी, एसडीओ की धमकी से किसानों में उबाल

स्योहारा। बिजली घर पर चल रहे धरना के आठवें दिन भी चौधरी गजेंद्र सिंह टिकैत के नेतृत्व में जारी रहा। किसानों को संबोधित करते...

एसडीएम ने कंपोजिट विद्यालय प्राथमिक विद्यालयों का किया निरीक्षण

चांदपुर: उप जिलाधिकारी द्वारा दिन-प्रतिदिन विद्यालयों का निरीक्षण करती नजर आ रही है जिससे जनता में उप जिलाअधिकारी रितु रानी की प्रशंसा हो रही...

बागपत। निबाली गांव में मॉ भगवती का विशाल जागरण हुआ। इसमें दूर-दूर से श्रद्धालु आये और उन्होंने भजन-कीर्तनों के साथ देवी का गुणगान किया। पूरा पंडाल मां भगवती के जयकारों से गूंज उठा।
प्रमुख समाज सेवी एवं जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि संजय डीलर के सौजन्य से हुए जागरण में दिल्ली के टी-सीरीज कलाकार सविता चौधरी, देवेन्द्र चौधरी, नीरज शर्मा व विजय धामा ने मां भगवती के एक से बढ़कर एक भजन सुनाकर सभी को भक्ति में डूबो दिया। प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी, दर पे तेरे आये है सवाली, कभी फुर्सत हो तो जगदम्बा जैसे भजनों को सुनाकर श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। श्रद्धालु अपने पैरों को नहीं रोक पाये और बीच पंडाल में ही झूमने लगे। प्यानो, चांगो व ड्रम सेट से निकलने वाली आवाज हर किसी को लुभा रही थी। पूरी रात श्रद्धालु मॉ की भक्ति में डूबे रहे। जागरण में छोटू राजस्थानी एण्ड पार्टी द्वारा मां दुर्गा, राधा-कृष्ण व शिव-पावृति की एक से बढ़कर एक मनमोहक झांकी प्रदर्शित की गई, जिसकी सभी ने सराहना की। सुबह के समय तारामती की कहानी सुनाई गई और उसके बाद सभी को हलवे-चने का प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य गीता देवी, पीसीएस ऑफिसर भारती धामा, देवेन्द्र धामा, संजय प्रधान, जितेन्द्र राणा, देवदत शर्मा, गोल्डी कुशवाह गौरीपुर आदि मौजूद थे।

Latest News