बागपत। जनपद भर में गुरुवार को महावीर जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। जगह-जगह रथयात्रा व पालकी यात्रा निकाली गई और भगवान महावीर स्वामी का गुणगान किया गया।
जैन मंदिरों में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ी और मंदिर भगवान महावीर स्वामी के जय-जयकार के उदघोषों और व घंटे-घड़ियालों से गूंज उठे। इस मौके पर युवा भाजपा नेता एवं समाजसेवी राजा जैन के सौजन्य से नगर के मेरठ पर स्थित अपने प्रतिष्ठान पर विशाल भंडारा लगाया गया। सभी ने एक साथ बैठकर सब्जी, पूड़ी व हलवे का प्रसाद ग्रहण किया। सुबह से लेकर शाम तक भंडारे में लोग प्रसाद ग्रहण करने के लिए आते जाते रहे। इस मौके पर भारती जैन, वासु जैन, खुशी जैन, पायल जैन, महक जैन, परी जैन, जहानवी, पारस, सलोनी, छवि, रूपा, दृष्टि आदि समेत काफी लोग उपस्थित रहे।
महावीर जयंती पर लगाया गया विशाल भंडारा
