अलीगढ़। मंगलवार को 8 यू0पी0 बटालियन एनसीसी कैंपस में जूनियर डिवीजन और सीनियर डिवीजन के बेस्ट कैडेट के चयन के लिए प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें जूनियर डिविजन में बेस्ट कैडेट मयंक राज बाबूलाल जैन इंटर कॉलेज व सीनियर डिवीजन के लाखन कुमार एचबी इंटर कॉलेज का चयन किया गया।
8 यू0पी0 बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल आरके सागवान ने मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और लेफ्टिनेंट पंकज कुमार, एएनओ व दोनों स्कूलों के प्रधानाचार्य को भी बधाई दी,कर्नल आरके सागवान ने कैडेटों का हौसला बढ़ाया व सभी एएनओ की कॉन्फ्रेंस भी ली गई जिसमें सभी एएनओ, सूबेदार मेजर देवी सिंह, नायब सूबेदार राजवीर सिंह, बीएचएम सत्यवीर सिंह और समस्त पीआई स्टाफ एवं असैनिक स्टाफ उपस्थित रहे।
मयंक राज व लाखन कुमार को बेस्ट कैडेट के खिताब से नवाजा गया
