Tuesday, November 28, 2023

मन्दिर के पुजारी की हुई निर्मम हत्या से क्षेत्र में माहौल तनावपूर्ण

Must read

कार्तिक पूर्णिमा महोत्सव: आर्यम गुरुदेव ने किया भगवान शंकर आश्रम मसूरी की स्विट्ज़रलैंड शाखा का विधिवत उदघाटन

मसूरी। आर्यम इंटरनेशनल फाउंडेशन, भारत के तत्त्वावधान में स्विट्ज़रलैंड स्थित आश्रम का आज स्वयं की भूमि पर विधिवत श्री गणेश किया गया। कार्तिक पूर्णिमा...

नगर पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जा करने वालो के खिलाफ चलेगा अभियान: चेयरमैन डा.आबिद हुसैन

सवांददाता, अजय खत्री जानसठ। नगर पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों की कुंडली तैयार करानी शुरू कर दी है। सरकारी जमीन पर अवैध...

जानसठ नगर पंचायत की बोर्ड बैठक हुई आयोजित

सवांददाता, अजय खत्री जानसठ। नगर पंचायत बोर्ड की बैठक अध्यक्ष डा.आबिद हुसैन की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बोर्ड बैठक में नगर के विकास कार्यों...

कर्ज मुक्त होना है तो उठाएं ओटीएस योजना का लाभ: एसडीओ रवि कुमार प्रजापति

विद्युत विभाग की वन टाइम सेटलमेंट (ओटीएस) योजना को लेकर उपभोक्ताओं में नजर आ रहा है उत्साह धड़ाधड़ हो रहे पंजीकरण सवांददाता, अजय खत्री...
  • डीएम, एसपी ने डाला डेरा, शीघ्र खुलासे को की तीन टीम गठित

बिजनौर। जिले के शेरकोट थाना क्षेत्र के एक मन्दिर के पुजारी की लाठी डडों से पीटकर हत्या कर दिये जाने के बाद क्षेत्र भर में तनाव की स्थिति बन गई है। जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे पर स्थित मनोकामना मन्दिर पर बेगराज महाराज (60 वर्ष) जो लगभग बीस वर्ष से रह रहे थे, जिनकी शुक्रवार सुबह लगभग चार बजे किसी ने हत्या कर दी है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पुजारी को अस्पताल पहुचांया जहाँ उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार, धामपुर क्षेत्र के भाजपा विधायक अशोक राणा, एसपी पूर्वी ओमवीर सिंह समेत कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे।
पुजारी मन्दिर में अपनी पत्नी सहित रहते थे। सवेरे पूजा करने पहुचीं महिला ने मन्दिर बन्द देख पुजारी को उठाने गई तो पुजारी को खून से लथपथ स्थिति में पड़े देख उस महिला के होश उड़ गए। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने मुआयना करने के बाद घटना के खुलासा करने के लिए तीन टीमें गठित की है। वहीं जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। अभी तक पुजारी की हत्या के कारण का पता नही लग पाया है।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही शेरकोट में दो सगे भाइयों (मुस्लिम) ने भगवा गमछा पहन तीन मजारों को क्षतिग्रस्त कर दिया था जिसके बाद क्षेत्र में माहौल बिगाड़ते-बिगड़ते बचा था। जिला प्रशासन ने समय रहते ही मामले पर काबू पा लिया था अब पुजारी की हत्या को भी इसी तरह जोड़कर देखा जा रहा है। घटनास्थल पर ग्रामीणों का भारी जमावड़ा एकत्र हो गया था जो इस मामले पर अलग-अलग कयास लगा रहे है। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने खुलासे के लिए सर्विलांस व फोरेंसिक टीम को भी विवेचक के साथ लगाया है। पुलिस मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है। क्षेत्र में तनाव पूर्ण माहौल बना हुआ है, वही हिन्दू संगठनों ने मामले के शीघ्र खुलासे की मांग की है।

Latest News