Saturday, September 16, 2023

भारत नेपाल फ्रेंडशिप बस बीच नदी में फंसी, सभी यात्री सकुशल

Must read

यूनिजिफ के डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन राष्ट्रीय शिक्षाविद सम्मान 2023 समारोह में देशभर के शिक्षक होंगे शामिल

17 सितंबर को नोएडा में यूनिजिफ की ग्लोबल लीडर्स कांफ्रेंस में जुटेंगे देशभर के शिक्षाविद, शिक्षा के क्षेत्र में योगदान पर होंगे सम्मानित नोएडा।...

चौधरियान क्लब के तत्वाधान में आयोजित हुआ कबड्डी टूर्नामेंट

स्योहारा। क्षेत्र के सभी धार्मिक एवं समाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने वाले भाजपा से जुड़े युवा नेता अदनान अकरम ने शुक्रवार को...

बिजली घर पर चल रहे धरने पर एसडीओ ने किसानों को दी धमकी, एसडीओ की धमकी से किसानों में उबाल

स्योहारा। बिजली घर पर चल रहे धरना के आठवें दिन भी चौधरी गजेंद्र सिंह टिकैत के नेतृत्व में जारी रहा। किसानों को संबोधित करते...

एसडीएम ने कंपोजिट विद्यालय प्राथमिक विद्यालयों का किया निरीक्षण

चांदपुर: उप जिलाधिकारी द्वारा दिन-प्रतिदिन विद्यालयों का निरीक्षण करती नजर आ रही है जिससे जनता में उप जिलाअधिकारी रितु रानी की प्रशंसा हो रही...

बिजनौर: बिजनौर के नेशनल हाईवे-74 पर स्थित कोटावाली नदी के रपटे पर यात्रियों से भरी भारत नेपाल फ्रेंडशिप बस बीच नदी में फंस गई। यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी व पोकलेन से रेस्क्यू कर सभी यात्रियों को सकुशल बाहर निकाला।
मामला बिजनौर के मंडावली थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-74 पर स्थित कोटावाली नदी के रपटे का है, जहां शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे नेपाल से हरिद्वार जा रही भारत-नेपाल फ्रेंडशिप बस नदी के रपटे में तेज पानी आने की वजह से बीच नदी में फंस गई। बस के फंसने से बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर मंडावली थाना अध्यक्ष और पुलिस के आला अफसर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जेसीबी और पोकलेन मशीन के सहारे बस में सवार सभी 53 यात्रियों को बस से सुरक्षित निकाला।
मंडावली क्षेत्र स्थित स्थित कोटावाली नदी के पुल का एक हिस्सा कई साल पहले तेज बहाव के चलते क्षतिग्रस्त हो गया था। इसके चलते बड़े वाहन अब नदी के नीचे बने रपटे से होकर के गुजर रहे हैं। जबकि हल्के वाहन रपटे के ऊपर से होकर गुजरते हैं। अक्सर जब पहाड़ों पर बारिश होती है तो नदी उफान पर आ जाती है और वाहनों के ड्राइवर को अंदाजा नहीं होता कि नदी में कितना पानी चल रहा है। इसके चलते कई बार बस व अन्य वाहन नदी में फंस जाते हैं।
पहाड़ी और मैदानी इलाकों में हो रही लगातार तेज बारिश के चलते बिजनौर जिले की कई नदियां उफान पर हैं। गंगा कोटा वाली, मालन सहित कई नदियों का जलस्तर बढ़ने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, इस मामले में मंडावली थाना अध्यक्ष रविंद्र सिंह का कहना है की सभी 53 यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। बस को निकालने के प्रयास किया जा रहे हैं।

Latest News