हापुड़। शुक्रवार को भारतीय जनता दल की एक आमसभा जिला कार्यालय हापुड़ पर हुई, जिसमें उत्तर प्रदेश के जिला ललितपुर के पाली थाने में पुलिस द्वारा की गयी एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरैप की घटना पर गहरा दुख प्रकट किया।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश गिरी ने इस घटना पर कहा कि महिलाओं के लिये थाने ही सुरक्षित नहीं होंगे तो महिलायें अपनी शिकायत लेकर कहा जायेंगे। उत्तर प्रदेश सरकार इस घटना को गम्भीरता से ले तथा दोषियों के विरूद्ध सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही करे तथा दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलायी जाये।
इस मौके पर राजेश गिरी, धर्मेन्द्र कुमार एड., गुड्डू शुक्ला, विरेन्द्र सिंह, मधु शर्मा, महकार सिंह, रामानन्द शर्मा, सुनीता अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
भारतीय जनता दल ने की दुष्कर्म के आरोपियों को सख्त सजा की मांग
