Tuesday, November 28, 2023

भगवान पार्श्वनाथ के निर्वाण महोत्सव पर श्रद्धालुओं ने चढ़ाया लड्डू

Must read

कार्तिक पूर्णिमा महोत्सव: आर्यम गुरुदेव ने किया भगवान शंकर आश्रम मसूरी की स्विट्ज़रलैंड शाखा का विधिवत उदघाटन

मसूरी। आर्यम इंटरनेशनल फाउंडेशन, भारत के तत्त्वावधान में स्विट्ज़रलैंड स्थित आश्रम का आज स्वयं की भूमि पर विधिवत श्री गणेश किया गया। कार्तिक पूर्णिमा...

नगर पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जा करने वालो के खिलाफ चलेगा अभियान: चेयरमैन डा.आबिद हुसैन

सवांददाता, अजय खत्री जानसठ। नगर पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों की कुंडली तैयार करानी शुरू कर दी है। सरकारी जमीन पर अवैध...

जानसठ नगर पंचायत की बोर्ड बैठक हुई आयोजित

सवांददाता, अजय खत्री जानसठ। नगर पंचायत बोर्ड की बैठक अध्यक्ष डा.आबिद हुसैन की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बोर्ड बैठक में नगर के विकास कार्यों...

कर्ज मुक्त होना है तो उठाएं ओटीएस योजना का लाभ: एसडीओ रवि कुमार प्रजापति

विद्युत विभाग की वन टाइम सेटलमेंट (ओटीएस) योजना को लेकर उपभोक्ताओं में नजर आ रहा है उत्साह धड़ाधड़ हो रहे पंजीकरण सवांददाता, अजय खत्री...

बागपत। बड़ा गांव के दिगंबर जैन मंदिर में गुरुवार को भगवान पार्श्वनाथ का निर्वाण महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने भगवान पार्श्वनाथ को निर्वाण लड्डू चढ़ाया गया और विधि-विधान के साथ भगवान की पूजा-अर्चना की।
सुबह के समय मंदिर से गाजे-बाजे के साथ भगवान पार्श्वनाथ की रथ यात्रा निकाली गई, जो मंदिर से शुरू होकर साधुवृत्ति आश्रम में पांडुक शिला पर पहुंची, यहां पर भगवान पार्श्वनाथ का नमन किया गया। उसके बाद रथयात्रा पुन मंदिर पर आकर समाप्त हुई। इस दौरान दिल्ली, सरधना, बागपत, खेकड़ा, शाहदरा, बिनोली, बड़ौत, टटीरी आदि स्थानों से श्रद्धालु पदयात्रा करते हुए मंदिर में पहुंचे। इस मौके पर एसपी बागपत नीरज कुमार जादौन व खेकड़ा सीओ विजय चौधरी भी अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित हुए। उनका यहां पहुंचने पर जैन समाज के लोगों ने पटका पहनाकर व मोमेंटो देकर अभिनंदन किया। भगवान पार्श्वनाथ निर्वाण महोत्सव की पूर्व संध्या पर संगीता जैन जबलपुर द्वारा भजन संध्या की गई, जिसका श्रद्धालुओं ने जमकर लुत्फ उठाया। जैन मिलन खेकड़ा द्वारा लड्डू वितरण कार्य में सहयोग किया गया। इस मौके पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुखमाल चंद जैन, मेला मंत्री प्रमोद जैन, कोषाध्यक्ष अरुण कुमार जैन, मंदिर कमेटी के मैनेजर प्रभात जैन, त्रिलोक तीर्थ धाम के प्रबंधक त्रिलोक चंद जैन, सौरभ जैन, नरेश जैन आदि थे। इसके अलावा जैन मिलन खेकड़ा के अध्यक्ष मनोज जैन, मंत्री महेश जैन, आयुष जैन आदि का विशेष सहयोग रहा।

Latest News