बागपत। बड़ा गांव के दिगंबर जैन मंदिर में देवाधिदेव श्री 1008 भगवान पार्श्वनाथ का निर्वाण महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने भगवान पार्श्वनाथ को निर्वाण लड्डू चढ़ाया और विधि-विधान के साथ भगवान की पूजा-अर्चना की।
सुबह के समय मंदिर से गाजे- बाजे के साथ भगवान पार्श्वनाथ की रथ यात्रा निकाली गई, जो मंदिर से शुरू होकर साधुवृत्ति आश्रम में पांडुक शिला पर पहुंची, यहां पर भगवान पार्श्वनाथ का नवन किया गया। उसके बाद रथयात्रा पुन मंदिर पर आकर समाप्त हुई। इस दौरान दिल्ली, सरधना, बागपत, खेकड़ा, शाहदरा, बिनोली, बडौत, टटीरी आदि स्थानों से श्रद्धालु पदयात्रा करते हुए मंदिर में पहुंचे। इस मौके पर बागपत के भाजपा सांसद डॉक्टर सत्यपाल सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। उनका यहां पहुंचने पर जैन समाज के लोगों ने पटका पहनाकर व मोमेंटो देकर सम्मान किया। इस मौके पर त्रिलोक तीर्थ धाम बड़ा गांव के प्रबंधक त्रिलोकचंद जैन, प्रमोद जैन, श्यामलाल जैन, भाजपा वरिष्ठ नेता नरेश वर्मा आदि समेत काफी लोग मौजूद थे।
भगवान पार्श्वनाथ के निर्वाण महोत्सव में पहुंचे भाजपा सांसद का किया सम्मान
