मेरठ। शनिवार को बी.ए.वी.इंटर कॉलेज सुभाष बाजार मेरठ में शिक्षक अभिभावकों की मीटिंग हुई। इस मीटिंग में कॉलेज के प्रधानाचार्य डा.प्रमोद कुमार शर्मा ने सभी अभिभावकों को अवगत कराया कि आप अपने बच्चों को विद्यालय में समय से भेजें, यदि समय से नहीं भेजेंगे तो बच्चे में अभी से ही अपने काम के प्रति लापरवाही आ जाएगी। हर महीने के अंतिम दिन (लास्ट वर्किंग डे) को शिक्षक-अभिभावकों की मीटिंग हुआ करेगी। यदि किसी अभिभावक को अपने बच्चे की पढ़ाई के प्रति कोई शिकायत है तो उसे हमें अवगत करा दिया जाए, जिससे कि हम उसमें सुधार कर सकें। इस मीटिंग में प्रधानाचार्य ने शिक्षक अभिभावक संघ के गठन करने पर भी अभिभावकों से विचार-विमर्श किया और अवगत कराया कि शीघ्र ही शिक्षक अभिभावक संघ का गठन कर लिया जाएगा। इस अवसर पर रमेश कुमार (प्रवक्ता अर्थशास्त्र), स्वप्निल शर्मा (प्रवक्ता गणित), राजेश कुमार शर्मा (चीफ एनसीसी ऑफिसर), योगेंद्र कुमार यादव(प्रवक्ता गणित), संदीप शर्मा (सहायक अध्यापक) आदि उपस्थित रहे।
बी.ए.वी.इंटर कॉलेज में शिक्षक-अभिभावकों की मीटिंग आयोजित हुई
