बिनौली: सहकारी संघ बिनौली ने सभापति पद पर मेमवती व उपसभापति पद पर ब्रजेश निर्विरोध निर्वाचित हुए। उनके निर्विरोध निर्वाचित होने पर ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त किया है। निर्वाचन अधिकारी रामबीर सिंह पंवार ने बताया कि सहकारी संघ बिनौली में सभापति पद के लिए मेमवती बामनोली व उपसभापति के लिए ब्रजेश बिजवाड़ा ने नामांकन पत्र जमा किया। इनके सामने अन्य किसी ओर ने कोई नामांकन दाखिल नही किया। जिससे दोनों पदों पर निर्विरोध निर्वाचित हुए। इसके अलावा विक्रम सिंह बिजवाड़ा जिला सहकारी बैंक मेरठ के प्रतिनिधि पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए है। इनके निर्विरोध निर्वाचित होने पर उपेंद्र प्रधान, कुलवीर धामा, समरपाल सिंह, प्रधानाचार्य भरतवीर सिंह, रामकुमार चैयरमेन राहुल तोमर, मांगेराम, ओमपाल, सुखबीर, अमित, मुकेश, वीरेंद्र, भोपाल सिंह आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।
बिनौली सहकारी संघ में मेमवती सभापति व ब्रजेश उपसभापति बने
