बिनौली: थाना परिसर में रविवार को क्षेत्र के गांवों के किसानों की बैठक हुई। जिसमें राजस्व संबन्धी समस्याओं को आपसी सहयोग व राजस्व अधिकारियों की मदद से सुलझाने की नसीहत दी गई।
बैठक में इंस्पेक्टर नोवेन्द्र सिरोही ने कहा कि किसानों की समस्याओं का त्वरित समाधान कराना शासन प्रशासन की प्राथमिकता है। गांवों में किसानों के जमीनी विवादों को आपसी सहयोग से भी निपटाया जा सकता है। यदि फिर भी समाधान नही होता तो राजस्व विभाग के अधिकारियों व स्थानीय कर्मचारियों की मदद ली जा सकती है। शांति व्यवस्था के मदद्देनजर पुलिस भी अपेक्षित सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि गांवों में ऐसी बैठक आयोजित की जाए जिससे विवाद परस्पर सहयोग से सुलझ सके। इस दौरान एसएसआई धर्म सिंह, रिंकू प्रधान देवेन्द्र कुमार, मनु शर्मा, प्रविंद्र, निरंजन, पवन कुमार, योगेंद्र सिंह, तेजपाल, ओमदत्त शर्मा, साजिद, नितिन शर्मा आदि मौजूद रहे।
बिनौली थाने में किसानों के साथ बैठक करते इंस्पेक्टर
