स्योहारा। बिजली घर पर चल रहे धरना के आठवें दिन भी चौधरी गजेंद्र सिंह टिकैत के नेतृत्व में जारी रहा। किसानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि संगठन का कार्यकर्ता अजीम खान धामपुर बिजली का बिल जमा करने गया था। वहां पर एसडीओ प्रेम सिंह दफ्तर में मिले, उन्होंने अजीम से कहा जो किसान धरने पर बैठे हैं उनके नाम चिन्हित कर मुकदमे दर्ज कराऊंगा और इन्हें सबको देख लूंगा। जिससे किसानों में उबाल आ गया। उन्होंने कहा अन्नदाताओं को धमकाने वाले अधिकारियों को चिन्हित कर मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखने की तैयारी चल रही है। पत्र के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार से पूछा जाएगा कि, अन्नदाताओं का शोषण और बिजली विभाग के अधिकारी उनको ऊपर झूठ मुकदमे दर्ज करने को कह रहे हैं। क्या यह सब उत्तर प्रदेश सरकार कर रही है या बिजली विभाग के अधिकारी सरकार को पलीता लगाने का काम कर रहे हैं।
मंडल अध्यक्ष बाबू राम तोमर मुरादाबाद से आते हुए धरना स्थल बिजली घर पहुंचे। उन्होंने किसानों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा किसान किसी की धमकियों से नहीं डरते,बउनका जवाब बैठ कर देते हैं तथा इलाज करते हैं। जब तक किसानों की बिजली समस्याओं का समाधान नहीं होगा आंदोलन चलता रहेगा। इस अवसर पर गजम सिंह, मलखान सिंह गुर्जर, सुखबीर सिंह, हरिओम सिंह यादव, सत्यवीर सिंह, चिरंजी सिंह यादव, करण सिंह जाटव, हरवीर यादव, यशपाल सिंह आदि बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।
बिजली घर पर चल रहे धरने पर एसडीओ ने किसानों को दी धमकी, एसडीओ की धमकी से किसानों में उबाल
