हापुड़: जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र के 1 गांव में रहने वाली दो बच्चियां अपने घर से लड़ झगड़ कर चली गई थी, जिनको थाना धौलाना की पुलिस द्वारा बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। समिति द्वारा बच्चियों की उचित काउंसलिंग करने हेतु बाल संरक्षण इकाई में कार्यरत हुमा चौधरी को निर्देशित किया गया। काउंसलिंग के दौरान बच्चियों ने अपने माता-पिता के साथ जाने से मना कर दिया,किंतु काउंसलिंग कर बच्चियों को समझाया गया, जिसके उपरांत बच्चियां अपने माता पिता के साथ जाने के लिए तैयार हो गए, जिसमें बाल कल्याण समिति अध्यक्ष अभिषेक त्यागी,सदस्य बाबूराम गिरी के साथ हुमा चौधरी, नेहा, मुकेश उपस्थित रहे।
बाल कल्याण समिति ने काउंसलिंग कर बच्चियों को परिजनों के साथ भेजा
